
Telangana Tunnel Collapse: तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले के डोमलापेंटा में स्थित एसएलबीसी सुरंग में हुए हादसे के बाद सीनियर इंजीनियर समेत आठ मजदूर फंसे हुए हैं। बचाव दल लगातार मजदूरों तक पहुंचने की कोशिश कर रहा है। सुरंग का एक हिस्सा ढह जाने के कारण अंदर फंसे लोगों से संपर्क नहीं हो पा रहा है। तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (SLBC) सुरंग का एक हिस्सा शनिवार को ढह गया था जिसके कारण आठ मजदूर अंदर फंस गए। NDRF समेत बचाव दल मजदूरों को खोजने और सुरक्षित बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं।
NDRF टीम एक लोको ट्रेन के जरिए 11वें किलोमीटर तक पहुंच गई लेकिन आगे पानी और कीचड़ जमा होने के कारण रास्ता बाधित हो गया। सुरंग में करीब तीन फीट पानी भर गया है। बचाव दल पैदल उस जगह पर पहुंच गया है जहां छत गिरी थी। दुर्घटना में टनल बोरिंग मशीन को भारी नुकसान हुआ है। सुरंग की छत से तेजी से निकले पानी और मिट्टी के दबाव से मशीन 80 मीटर पीछे खिसक गई।
बचाव कार्य में जलभराव और कीचड़ सबसे बड़ी बाधा बन रहे हैं। अधिकारियों के मुताबिक, पहले पानी को बाहर निकालना और कीचड़ साफ करना जरूरी है ताकि रेस्क्यू ऑपरेशन आगे बढ़ सके। इससे पहले, विजयवाड़ा से NDRF की तीन टीमें और हैदराबाद से चार टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं। भारतीय सेना, सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (SCCL) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) के जवान भी बचाव कार्य में शामिल हैं। फंसे हुए मजदूर झारखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब और जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: तेलंगाना में श्रीसैलम बांध के पास निर्माणाधीन टनल गिरी, 6 मजदूर फंसे
* मनोज कुमार, यूपी
* श्री निवास, यूपी
* संदीप साहू, झारखंड
* जगता, झारखंड
* संतोष साहू, झारखंड
* अनुज साहू, झारखंड
* सन्नी सिंह, जम्मू-कश्मीर
* गुरप्रीत सिंह, पंजाब
इस हादसे को लेकर लोकसभा में विपक्ष के नेता और वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से फोन पर बातचीत की। लगभग 20 मिनट तक चली इस बातचीत में मुख्यमंत्री रेड्डी ने राहुल गांधी को बचाव अभियान की जानकारी दी। इस दौरान राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री से कहा कि सुरंग में फंसे श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएं और बचाव कार्य में किसी भी तरह की कमी न रहे। उन्होंने सरकार से श्रमिकों और उनके परिवारों को पूरी सहायता देने की भी अपील की। तेलंगाना मंत्री उत्तम रेड्डी ने राहत कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार पूरी ताकत से राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुई है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.