अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन से अजीत डोभाल ने बात की, संबंध बेहतर बनाने पर सहमति बनी

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने 27 जनवरी को अपने अमेरिकी समकक्ष जेक सुलिवन  के साथ फोन पर बातचीत की। अजीत डोभाल ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में  नियुक्ति पर जेक सुलिवन को बधाई दी। इस दौरान उन्होंने रेखांकित किया कि भारत और अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई, हिंद प्रशांत क्षेत्र और उससे बाहर शांति और स्थिरता की स्थापना सहित तमाम क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर साथ मिलकर काम करने की स्थिति में हैं।

नई दिल्ली. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने 27 जनवरी को अपने अमेरिकी समकक्ष जेक सुलिवन  के साथ फोन पर बातचीत की। अजीत डोभाल ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में  नियुक्ति पर जेक सुलिवन को बधाई दी। इस दौरान उन्होंने रेखांकित किया कि भारत और अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई, हिंद प्रशांत क्षेत्र और उससे बाहर शांति और स्थिरता की स्थापना सहित तमाम क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर साथ मिलकर काम करने की स्थिति में हैं।

एनएसए सुलिवन ने कहा कि अमेरिकी द्विपक्षीय एजेंडे और आम वैश्विक चुनौतियों पर एक साथ काम करने के लिए उत्सुक थे। दोनों एनएसए भारत-अमेरिका को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने पर सहमत हुए।  

Latest Videos

20 जनवरी को बाइडेन ने शपथ ली
बाइडेन 20 जनवरी को अमेरिकी के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ले चुके हैं। बाइडेन ने लगभग सभी बड़े पदों पर नए अधिकारियों की नियुक्ति की प्रक्रिया भी पूरी कर ली है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Saharanpur में क्यों सड़क पर उतरे मुस्लिम युवा? पुलिस ने दौड़ा-दौड़कर भांजी लाठी
Loksabha में Rahul Gandhi और Rajyasabha में Mallikarjun Kharge ने उठाया एक ही मुद्दा
राज्यसभा में JP Nadda ने की गजब डिमांड, ठहाके लगाने लगा पूरा विपक्ष
प्रोटेस्ट के दौरान भरभराकर गिरा मंच, हाथ-पैर तुड़वा बैठे दर्जनों कांग्रेसी नेता-कहां हो गया यह कांड
'चुनाव आयोग के आर्शीवाद से बनी सरकार' Aditya Thackeray ने की डिमांड