तिरुपति में कोरोना का कहर, पूरा शहर कंटेनमेंट एरिया में तब्दील, 5 अगस्त तक लगाया गया लॉकडाउन

Published : Jul 21, 2020, 01:40 PM IST
तिरुपति में कोरोना का कहर, पूरा शहर कंटेनमेंट एरिया में तब्दील, 5 अगस्त तक लगाया गया लॉकडाउन

सार

कोरोना वायरस के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए आंध्र प्रदेश के तिरुपति शहर में 5 अगस्त तक लॉकडाउन लगा दिया गया है। शहर के सभी वार्डों में 20-30 कोरोना मरीज मिले हैं। इसके चलते पूरा शहर कंटेनमेंट एरिया में तब्दील हो गया है।

तिरुपति . कोरोना वायरस के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए आंध्र प्रदेश के तिरुपति शहर में 5 अगस्त तक लॉकडाउन लगा दिया गया है। शहर के सभी वार्डों में 20-30 कोरोना मरीज मिले हैं। इसके चलते पूरा शहर कंटेनमेंट एरिया में तब्दील हो गया है। हालांकि, तिरुपति बालाजी समेत सभी मंदिर खुले रहेंगे। लेकिन तिरुपति ट्रस्ट ने ऑफलाइन सर्वदर्शन टिकट व्यवस्था को भी बंद कर दिया है। 

तिरुपति शहर की सभी सीमाएं बंद कर दी गई हैं। हालांकि, जरूरी सेवाएं खुली रहेंगी। मंदिर के वाहन आ जा सकेंगे। वहीं, सब्जी और राशन की दुकानें सुबह 6 बजे से 10 बजे तक खुल सकेंगी। हालांकि, दूध और मेडिकल पूरे दिन खुले रह सकेंगे। 





मंदिर में संक्रमितों की संख्या 170 पर पहुंची
8 जून को मंदिर खोला गया था। इसके बाद 11 जून से इस आम आदमी के लिए खोल दिया गया। हालांकि 2 दिन बाद ही मंदिर स्टॉफ कोरोना संक्रमित पाया गया। अब तक तिरुपति मंदिर के स्टॉफ में कुल 170 लोग संक्रमित मिल चुके हैं। सोमवार को कोरोना के चलते पूर्व मुख्य पुजारी श्रीनिवास दीक्षितुलु की भी मौत हो गई। कर्मचारी संगठन लगातार मांग कर रहे हैं कि मंदिर में फिर से एक बार दर्शन बंद किए जाएं।
 

PREV

Recommended Stories

सिडनी आतंकी हमला: कौन है साजिद अकरम जिसके पास मिला भारतीय पासपोर्ट, किस शहर से ताल्लुक?
दिल्ली: बिना PUC नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, गंभीर AQI से निपटने सरकार का बड़ा फैसला