
Pahalgam Attack Aftermath: कश्मीर में एंटी-टेरर ऑपरेशन चला रहे सुरक्षाबलों ने आतंकियों और उनके मददगारों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। घाटी में चलाए जा रहे अभियान से बौखलाए आतंकियों ने फिर दुस्साहस करते हुए कुपवाड़ा में घर में घुसकर एक कश्मीरी की हत्या कर दी। कुपवाड़ा में सिविलियन के मारे जाने की घटना से इलाके में तनाव बढ़ गया है।
जम्मू-कश्मीर मीडिया मुताबिक, कुपवाड़ा जिले के कंडी खास इलाके में शनिवार देर रात अज्ञात बंदूकधारियों ने 45 वर्षीय गुलाम रसूल मगरे (Gulam Rasool Magray) पर हमला कर दिया। पुलिस ने बताया कि घायल मगरे को पहले स्थानीय चिकित्सा केंद्र फिर श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद घाटी में आतंकी नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए सिक्योरिटी फोर्सेस का एक्शन तेज हो गया है। शनिवार को सुरक्षाबलों ने ज़ैनपोरा (शोपियां) में अदनान सफी डार (Adnan Safi Dar), बांदीपोरा में जमील अहमद शीर गोजरी (Jameel Ahmad Sheer Gojri), और पुलवामा के त्राल (Tral) में आमिर नजीर वानी (Amir Nazir Wani) के घरों को विस्फोटकों से उड़ा दिया। इससे पहले भी कई आतंकियों के घरों को Demolished किया जा चुका है। अभी तक 14 आतंकियों के घरों को जमींदोज किया जा चुका है।
कश्मीर में आतंकवाद को जड़ों से साफ करने के लिए सैकड़ों संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। Security Forces का कहना है कि आतंकियों और उनके लोकल सपोर्ट नेटवर्क पर एक साथ वार किया जा रहा है ताकि घाटी में शांति बहाल हो सके।
पहलगाम हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का दौर शुरू हो चुका है। Kashmir Security Forces ने आतंकियों के खिलाफ Zero Tolerance Approach अपनाई है जिसमें घर ध्वस्तीकरण से लेकर बड़े पैमाने पर गिरफ्तारी तक शामिल है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.