श्रीनगर में पुलिस की टीम पर आंतकी हमला, फायरिंग में एक पुलिसकर्मी शहीद

अधिकारियों ने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाश जारी है।  कश्मीर घाटी में पिछले कुछ समय से सुरक्षाबलों ने आंतकियों के सफाए का अभियान तेज कर दिया है।

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर में एक आंतकी हमला हुआ है। श्रीनगर के खानयार इलाके में हुए आतंकी हमले में एक पुलिस अधिकारी शहीद हो गए हैं। गोली लगने से घायल हुए उप निरीक्षक अरशद अहमद को अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।

 

Latest Videos

 

एक अधिकारी ने बताया कि करीब एक बजकर 35 मिनट के आसपास आतंकवादियों ने खानयार में एक पुलिस नाका पार्टी पर गोलीबारी की, जिसमें खानयार पुलिस थाने के परिवीक्षाधीन (प्रोबेशनरी) उप निरीक्षक अरशद अहमद घायल हो गए। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। अधिकारियों ने बताया कि घायल होने के बाद अधिकारी को इलाज के लिए एसएमएचएस अस्पताल भेजा गया था।

इसे भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में बादल फटे: 3 बच्चों समेत 4 की मौत, राहत और बचाव कार्य शुरू

अधिकारियों ने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाश जारी है।  कश्मीर घाटी में पिछले कुछ समय से सुरक्षाबलों ने आंतकियों के सफाए का अभियान तेज कर दिया है। इससे बौखलाए आतंकी ग्रेनड फेंककर और अचानक गोलीबारी करके भागने की रणनीति अपना रहे हैं।

बहादुर अधिकारी खो दिया
जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा- हमने एक बहादुर युवा अधिकारी खो दिया है। वह पुलिसिंग की बारीकियां सीख रहा था। यह हमारे और उनके परिवार के लिए बहुत ही दुखद क्षति है। हम अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। इस मामले में शामिल अपराधियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें न्याय के कटघरे में खड़ा किया जाएगा। 

अमित शाह ने की थी बैठक
बता दें कि हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को जम्मू कश्मीर की सुरक्षा और विकास कार्यों का जायजा लिया था। केंद्र और केंद्र शासित प्रदेश के शीर्ष अधिकारियों और प्रशासन के साथ उनकी यह बैठक ऐसे वक्त पर हुई है जब हाल ही में तालिबान ने अफगानिस्तान में नई अंतरिम सरकार के गठन का ऐलान किया है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
भारत के पहले केबल रेल पुल पर हुआ ट्रायल रन, देखें सबसे पहला वीडियो #Shorts