जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मारा गया एक आतंकी, अमरनाथ यात्रा मार्ग पर सुरक्षाबलों के साथ हुआ मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के अनंतनाग के पहलगाम में सुरक्षाबलों के जवानों के साथ हुए मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया। एनकाउंटर अभी जारी है। यह क्षेत्र अमरनाथ यात्रा (Amaranth Yatra) मार्ग के पास है।

अनंतनाग। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के अनंतनाग में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ (encounter) में एक आतंकी मारा गया है। जिले के पहलगाम क्षेत्र में शुक्रवार सुबह मुठभेड़ शुरू हुआ। पुलिस से मिली सूचना के अनुसार अभी मुठभेड़ जारी है। यह क्षेत्र अमरनाथ यात्रा (Amaranth Yatra) मार्ग के पास है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके में आतंकवादी छिपे हुए हैं। इसके बाद सुरक्षाबलों के जवानों ने इलाके को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोली चलानी शुरू कर दी। जवाब में सुरक्षाबलों के जवानों ने भी गोली चलाई और मुठभेड़ शुरू हो गया। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ट्वीट कर कहा कि पहलगाम के बटकूट के पूर्व स्थित श्रीचंद टॉप पर हुए मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है। अभी ऑपरेशन जारी है। 

Latest Videos

 

 

अमरनाथ यात्रा मार्ग के पास हुआ मुठभेड़
बता दें कि 30 जून से 11 अगस्त तक जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा का आयोजन होने वाला है। यह यात्रा आतंकियों के निशाने पर रहा है। यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए बीएसएफ और अन्य सुरक्षा बलों के जवान इलाके में सख्त निगरानी रख रहे हैं। पिछले दिनों सांबा क्षेत्र के सामने बीओपी चक फकीरा में सुरंग मिला था। आशंका जताई जा रही है कि सुरंग की मदद से आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की होगी। आज जिस जगह मुठभेड़ हुआ वह क्षेत्र अमरनाथ यात्रा रूट के पहलगाम से लगा हुआ है।

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?