जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मारा गया एक आतंकी, अमरनाथ यात्रा मार्ग पर सुरक्षाबलों के साथ हुआ मुठभेड़

Published : May 06, 2022, 02:07 PM IST
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मारा गया एक आतंकी, अमरनाथ यात्रा मार्ग पर सुरक्षाबलों के साथ हुआ मुठभेड़

सार

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के अनंतनाग के पहलगाम में सुरक्षाबलों के जवानों के साथ हुए मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया। एनकाउंटर अभी जारी है। यह क्षेत्र अमरनाथ यात्रा (Amaranth Yatra) मार्ग के पास है।

अनंतनाग। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के अनंतनाग में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ (encounter) में एक आतंकी मारा गया है। जिले के पहलगाम क्षेत्र में शुक्रवार सुबह मुठभेड़ शुरू हुआ। पुलिस से मिली सूचना के अनुसार अभी मुठभेड़ जारी है। यह क्षेत्र अमरनाथ यात्रा (Amaranth Yatra) मार्ग के पास है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके में आतंकवादी छिपे हुए हैं। इसके बाद सुरक्षाबलों के जवानों ने इलाके को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोली चलानी शुरू कर दी। जवाब में सुरक्षाबलों के जवानों ने भी गोली चलाई और मुठभेड़ शुरू हो गया। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ट्वीट कर कहा कि पहलगाम के बटकूट के पूर्व स्थित श्रीचंद टॉप पर हुए मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है। अभी ऑपरेशन जारी है। 

 

 

अमरनाथ यात्रा मार्ग के पास हुआ मुठभेड़
बता दें कि 30 जून से 11 अगस्त तक जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा का आयोजन होने वाला है। यह यात्रा आतंकियों के निशाने पर रहा है। यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए बीएसएफ और अन्य सुरक्षा बलों के जवान इलाके में सख्त निगरानी रख रहे हैं। पिछले दिनों सांबा क्षेत्र के सामने बीओपी चक फकीरा में सुरंग मिला था। आशंका जताई जा रही है कि सुरंग की मदद से आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की होगी। आज जिस जगह मुठभेड़ हुआ वह क्षेत्र अमरनाथ यात्रा रूट के पहलगाम से लगा हुआ है।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

एक महीने में 900 कुत्तों का कत्लेआम, भारत के इस राज्य में पंचायतें क्यों कर रहीं बेजुबानों का मर्डर?
Republic Day Security Alert: 30,000 जवान, AI स्मार्ट ग्लास और रियल-टाइम ट्रैकिंग से दिल्ली सील