
नई दिल्ली. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन (Dr. Harshvardhan) ने गुरुवार को राज्यसभा में कोरोना पर चर्चा के दौरान कहा कि बीते कुछ महीनों से केंद्र और राज्यों की सरकारें कोरोना के खिलाफ एक साथ लड़ रही है। पीएम के नेतृत्व में पूरा देश एक साथ कोरोना की लड़ाई को लड़ रहा है।
संसद के मानसून सत्र में हर्षवर्धन ने कहा कि साल के शुरुआत में 7 जनवरी को WHO ने दुनिया को बताया था कि चीन में कोरोना का पहला मामला सामने आया है। इसके तुरंत बाद हमारी सरकार ने 8 जनवरी से बैठकें शुरू कर दी थी। इतिहास इस बात को लेकर पीएम मोदी को जरूर याद करेगा कि कैसे उन्होंने लगातार 8 महीने तक कोरोना को लेकर हर एक्शन पर नजर बनाए रखी। उन्होंने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों, एक्सपर्ट्स और राज्यपालों से बात किए बगैर कोई भी फैसला नहीं लिया।
टेस्टिंग में अमेरीका को भी पीछे छोड़ेंगे
डॉ. हर्षवर्धन ने राज्यसभा में बताया कि 135 करोड़ जनसंख्या वाले भारत में अभी हम रोजाना 11 लाख टेस्ट कर रहे हैं। अभी तक कुल 5 करोड़ टेस्ट अमेरिका ने किए हैं लेकिन हम जल्द ही अमेरिका को टेस्टिंग के मामले में पीछे छोड़ देंगे। इसके साथ ही हर्षवर्धन ने उम्मीद भी जताई कि अगले साल की शुरुआत तक भारत में कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.