Action Against Corona: महाराष्ट्र में लॉकडाउन के संकेत, कई राज्यों में 10वीं और 12वीं के एग्जाम टले

Published : Apr 12, 2021, 07:40 AM ISTUpdated : Apr 13, 2021, 07:34 AM IST
Action Against Corona:  महाराष्ट्र में लॉकडाउन के संकेत, कई राज्यों में 10वीं और 12वीं के एग्जाम टले

सार

 पिछले कई दिनो से संक्रमण के केस 1 लाख के पार जा रहे हैं। रविवार को 1.69 हजार नए केस मिले। 5 राज्यों महाराष्ट्र, दिल्ली, यूपी, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक केस मिल रहे हैं। ये पिछले 24 घंटे में देशभर में मिले केसेज का 70% हैं। महाराष्ट्र में रविवार को 63 हजार से अधिक केस मिले। अकेले पुणे में पिछले 24 घंटे में 87 मौतें दर्ज की गईं। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, महा 'टीका उत्सव' के पहले दिन वैक्सीन की 27 लाख से अधिक डोज़ दी गई। 

नई दिल्ली.  कोरोना संक्रमण की स्पीड को रोकने में तमाम सरकारी कोशिशों के बावजूद 5 राज्यों महाराष्ट्र, दिल्ली, यूपी, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ में केस लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में देश में +1,69,914 नए केस सामने आए हैं। महाराष्ट्र इसमें टॉप पर है। यहां पिछले 24 घंटे में +63,294 नए केस मिले। यहां अब तक 34,07,245 केस सामने आ चुके हैं। इसके बाद नंबर आता है उत्तर प्रदेश का। यहां +15,276 नए केस सामने आए हैं। उत्तर प्रदेश में अब तक +6,92,015 केस सामने आ चुके हैं। तीसरे नंबर पर दिल्ली है। यहां +10,774 नए केस मिले। चौथे नंबर पर कनार्टक है। यहां +10,250 नए केस मिले हैं। पांचवें नंबर पर छत्तीसगढ़ है। यहां +10,521 नए केस मिले है। केरल में +6,986 नए केस मिले हैं। तमिलनाडु में +6,618 नए केस, जबकि मप्र में +5,939 नए केस मिले हैं। गुजरात और राजस्थान में भी 5 हजार के ऊपर नए केस मिले हैं। भारत में अब तक  13.4M केस आ चुक हैं। इनमें से 12.1M रिकवर हो चुके हैं, जबकि 169K की मौत हो चुकी है। दुनियाभर में 136M केस आ चुके हैं। इनमें 77.2M रिकवर हो चुके हैं, जबकि 2.93M की मौत हो चुकी है।

एक और वैक्सीन को मंजूरी...

इस बीच भारत में डॉ. रेड्डी लैब्स की सहायता से बनाई जा रही स्पुतनिक वी (Sputnik V) वैक्सीन को सोमवार को एक्सपर्ट कमेटी ने इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दे दी। यानी अब भारत में सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन के बाद स्पुतनिक भी लोगों को लगाई जा सकेगी।

जानिए संक्रमण को रोकने विभिन्न राज्यों के एक्शन प्लान और ताजा घटनाक्रम

  • झारखंड स्वास्थ्य सचिव ने सभी जिलों के उपायुक्तों को कोरोना के मरीजों के लिए अपनी क्षमता का कम से कम 50% बेड आरक्षित करने का आदेश दिया है
  • महाराष्ट्र के मंत्री असलम शेख ने कहा-सरकार आने वाले 2-3 दिन में बड़ा फैसला ले सकती है। ये चेन तोड़ने के लिए एक ही रास्ता है कि सरकार लॉकडाउन जैसी स्थिति लाए। केंद्र सरकार के प्रबंधन पर प्रश्न उठाता हूं कि अगर महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले हैं तो सबसे कम वैक्सीन क्यों दे रहे हैं।
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम-11 के अधिकारियों के साथ बैठक की
  • सुप्रीम कोर्ट का 50% स्टॉफ सदस्य पॉजिटिव निकला है। सुरक्षा को देखते हुए सभी सुनवाईं अब वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए होंगी। जज अपने आवास से ही काम करेंगे। कोर्ट की अलग-अलग बेंच तय समय से एक घंटा देरी से बैठेंगी और सुनवाई करेंगी। ताकि इस दौरान सैनिटाइज किया जा सके। शनिवार को यहां का 44 स्टाफ पॉजिटिव निकला था
  • एग्जाम: महाराष्ट्र में MPPSC के अलावा 10वीं-12वीं बोर्ड की परीक्षा टली, छत्तीसगढ़ में 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं टलीं, दिल्ली में सभी सरकारी स्कूल बंद, हरियाणा में 8वीं तक के स्कूल 30 अप्रैल तक बंद
  • दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज COVID19 स्थिति पर एक समीक्षा बैठक की। उन्होंने निर्देश दिया कि अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाई जाए। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि कई सरकारी और निजी अस्पतालों को एक बार फिर से पूरी तरह से कोविड अस्पताल बनाया जाएगा।
  • दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा-पिछले एक हफ्ते में हमने 5,000 बेड बढ़ाएं हैं। आज भी 50% बेड उपलब्ध हैं। इसे हम और बढ़ा रहे हैं। दिल्ली के कोविड केयर सेंटर में 5,525 बेड दिल्ली सरकार के हैं, जिसमें से 2% बेड भरे हुए हैं, बाकि खाली हैं। केंद्र सरकार से हमने निवेदन किया है कि जिस लेवल पर पहले बेड उपलब्ध थे वैसे फिर से करें। उनके पास अभी 1,090 बेड हैं, जबकि पहले 4,000 से ज़्यादा थे
  • दिल्ली: झंडेवालान मंदिर बंद, कालकाजी मंदिर में एंट्री के लिए बनवाना होगा ई-पास
  • दिल्ली: समयपुर बादली मेट्रो स्टेशन में प्रवेश अस्थायी रूप से बंद, सिर्फ बाहर निकले की अनुमति
  • मुंबईः आज से सभी प्राइवेट अस्पतालों में लगेगी कोरोना की वैक्सीन
  • महाराष्ट्र: राज्य के स्वास्थ्य सचिव के मुताबिक, 20250 ICU बेड्स में से करीब 75 फीसदी फुल हैं। वहीं, 67000 ऑक्सीजन बेड्स में से 40 फीसदी भर चुके हैं। 12 जिले ऐसे हैं, जहां अब कोई बेड खाली नहीं है
  • महाराष्ट्र: कोरोना संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए फिर से टोटल लॉकडाउन के संकेत मिल रहे हैं
  • वाराणसीः सुबह 6 से पहले और शाम 4 बजे के बाद नहीं जा सकेंगे घाट, कोरोना के कारण फैसला
  • पिछले 24 घंटे में सभी अर्धसैनिक बलों में 407 कोरोना संक्रमण के केस सामने आए।
  • यूपीः कंटेनमेंट जोन के हर घर में होगा सैनिटाइजेशन, सीएम योगी ने दिए आदेश
  • केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी
  • मथुरा: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद ही भक्त कर सकेंगे ठाकुर बांके बिहारी के दर्शन
  • भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद  के अनुसार, भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 25,78,06,986 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 11,80,136 सैंपल रविवार को टेस्ट किए गए।
  • पिछले 24 घंटे में सभी अर्धसैनिक बलों में 407 कोरोना संक्रमण के केस सामने आए।
  • कोरोना प्रभावित देशों की लिस्ट में भारत ब्राजील से आगे निकलते हुए दुनिया के दूसरे सबसे इफेक्टेड देश में शामिल
    बांग्लादेश: कोरोना के चलते सभी इंटरनेशनल फ्लाइट 14 से 20 अप्रैल तक के लिए बंद

 

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

मकर संक्रांति: कहीं गर्दन की हड्डी रेती तो कहीं काटी नस, चाइनीज मांझे की बेरहमी से कांप उठेगा कलेजा
Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला