Action Against Corona: महाराष्ट्र में लॉकडाउन के संकेत, कई राज्यों में 10वीं और 12वीं के एग्जाम टले

 पिछले कई दिनो से संक्रमण के केस 1 लाख के पार जा रहे हैं। रविवार को 1.69 हजार नए केस मिले। 5 राज्यों महाराष्ट्र, दिल्ली, यूपी, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक केस मिल रहे हैं। ये पिछले 24 घंटे में देशभर में मिले केसेज का 70% हैं। महाराष्ट्र में रविवार को 63 हजार से अधिक केस मिले। अकेले पुणे में पिछले 24 घंटे में 87 मौतें दर्ज की गईं। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, महा 'टीका उत्सव' के पहले दिन वैक्सीन की 27 लाख से अधिक डोज़ दी गई। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 12, 2021 2:10 AM IST / Updated: Apr 13 2021, 07:34 AM IST

नई दिल्ली.  कोरोना संक्रमण की स्पीड को रोकने में तमाम सरकारी कोशिशों के बावजूद 5 राज्यों महाराष्ट्र, दिल्ली, यूपी, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ में केस लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में देश में +1,69,914 नए केस सामने आए हैं। महाराष्ट्र इसमें टॉप पर है। यहां पिछले 24 घंटे में +63,294 नए केस मिले। यहां अब तक 34,07,245 केस सामने आ चुके हैं। इसके बाद नंबर आता है उत्तर प्रदेश का। यहां +15,276 नए केस सामने आए हैं। उत्तर प्रदेश में अब तक +6,92,015 केस सामने आ चुके हैं। तीसरे नंबर पर दिल्ली है। यहां +10,774 नए केस मिले। चौथे नंबर पर कनार्टक है। यहां +10,250 नए केस मिले हैं। पांचवें नंबर पर छत्तीसगढ़ है। यहां +10,521 नए केस मिले है। केरल में +6,986 नए केस मिले हैं। तमिलनाडु में +6,618 नए केस, जबकि मप्र में +5,939 नए केस मिले हैं। गुजरात और राजस्थान में भी 5 हजार के ऊपर नए केस मिले हैं। भारत में अब तक  13.4M केस आ चुक हैं। इनमें से 12.1M रिकवर हो चुके हैं, जबकि 169K की मौत हो चुकी है। दुनियाभर में 136M केस आ चुके हैं। इनमें 77.2M रिकवर हो चुके हैं, जबकि 2.93M की मौत हो चुकी है।

एक और वैक्सीन को मंजूरी...

Latest Videos

इस बीच भारत में डॉ. रेड्डी लैब्स की सहायता से बनाई जा रही स्पुतनिक वी (Sputnik V) वैक्सीन को सोमवार को एक्सपर्ट कमेटी ने इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दे दी। यानी अब भारत में सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन के बाद स्पुतनिक भी लोगों को लगाई जा सकेगी।

जानिए संक्रमण को रोकने विभिन्न राज्यों के एक्शन प्लान और ताजा घटनाक्रम

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के नूंह में जनता को संबोधन।
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024
हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद 7 दिन में ही पैदा हो गए 100 'नसरल्लाह' । Nasrallah
ईरान इजराइल के बीच अगर छिड़ी जंग तो क्या पड़ेगा भारत पर असर? Israel-Iran Conflict
ईरान की कमर तोड़ देगा इजराइल का एक खतरनाक प्लान, कर देगा दाने-दाने का मोहताज । Iran । Israel