सबरीमाला में महिलाओं की एंट्री जायज या नजायज, आज फिर SC में सुनवाई, सभी धर्मों की टिकीं निगाहें

सबरीमाला स्थित भगवान अयप्पा के मंदिर में सभी उम्र की महिलाओं को प्रवेश की इजाजत देने की मांग वाली पुनर्विचार की 60 याचिकाओं पर सुनवाई करेगी। चीफ जस्टिस एस. ए. बोबडे की अध्यक्षता वाली 9 सदस्यीय पीठ  इस मामले की सुनवाई करेगी। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 13, 2020 4:13 AM IST

नई दिल्ली. केरल के सबरीमाला स्थित भगवान अयप्पा के मंदिर में सभी उम्र की महिलाओं को प्रवेश की इजाजत देने की मांग वाली याचिकाओं के एक समूह पर सुप्रीम कोर्ट के 9 जजों की एक संविधान पीठ सोमवार को सुनवाई शुरू करेगी। चीफ जस्टिस एस. ए. बोबडे की अध्यक्षता वाली 9 सदस्यीय पीठ 60 याचिकाओं पर सुनवाई करेगी।

ये जज करेंगे सुनवाई 

सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को होने वाली सुनवाई के लिए गठित बेंच में जस्टिस आर भानुमति, जस्टिस अशोक भूषण, जस्टिस एल. नागेश्वर राव, जस्टिस एम. एम. शांतनगौडर, जस्टिस एस. ए. नजीर, जस्टिस आर. सुभाष रेड्डी, जस्टिस बी. आर. गवई और जस्टिस सूर्यकांत शामिल हैं। इनमें पहले की बेंच के कोई जज नहीं हैं। शीर्ष न्यायालय ने 2018 के फैसले पर पुनर्विचार की मांग करने वाली याचिकाओं के समूह को सूचीबद्ध करने के बारे में सूचना देते हुए 6 जनवरी को एक नोटिस जारी किया था।

मिला था सभी महिलाओं को प्रवेश का अधिकार 

28 सितंबर, 2018 को एक संवैधानिक बेंच ने 10 साल से 50 साल के बीच की उम्र की महिलाओं को सबरीमाला के भगवान अयप्पा के मंदिर में नहीं जाने देने की परंपरा को असंवैधानिक बताया था और सभी महिलाओं के लिए मंदिर के दरवाजे खोल दिए थे। कोर्ट के इस आदेश के बाद 50 से भी ज्यादा पुनर्विचार याचिकाएं कोर्ट में दाखिल की गई थीं। तत्कालीन सीजेआई रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच न्यायाधीशों की एक पीठ द्वारा इस विषय में 3:2 से बहुमत का फैसला सुनाए जाने के बाद नौ सदस्यीय पीठ का गठन किया गया।

पूरा न्याय करने के लिए आगे बढ़ाए नीति

बिना पुराने फैसले पर स्टे लगाए, 14 नवंबर को एक दूसरी पांच जजों की बेंच ने मामला सात जजों की बेंच को सौंप दिया ताकि वे सुप्रीम कोर्ट के लिए इस मामले को देखने के लिए गाइडलाइन बनाएं। कोर्ट ने कहा कि धार्मिक स्थानों पर संवैधानिक मूल्यों का पालन सिर्फ सबरीमाला तक सीमित नहीं है बल्कि कोर्ट के लिए जरूरी है कि वह अहम और पूरा न्याय करने के लिए अपनी न्यायिक नीति को आगे बढ़ाए। इसके बाद चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया ने 9 जजों की बेंच का गठन कर दिया।

मस्जिदों, मंदिरों में एंट्री पर भी फैसला

बेंच का जो भी फैसला होगा वह सिर्फ सबरीमाला केस के लिए नहीं बल्कि मस्जिदों में महिलाओं की एंट्री, दाऊदी बोहरा समुदाय में महिलाओं में खतना और पारसियों के फायर टेंपल्स में महिलाओं की एंट्री पर भी होगा। यह इसलिए इतना अहम होगा क्योंकि सभी धर्मों में लैंगिक समानता को स्थापित करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाएगा।

Share this article
click me!