GOOD NEWS: कोरोना वॉरियर्स लिए PMGKP योजना 24 अप्रैल तक के लिए बढ़ाई, 50 लाख का बीमा कवर

इस समय देश कोरोना संक्रमण के बुरे दौर से गुजर रहा है। इससे निपटने हेल्थ वर्कर्स अपना शतप्रतिशत योगदान देने में जुटे हैं। कोरोना के खिलाफ अपनी जान जोखिम में डालकर लड़ाई लड़ रहे ऐसे ही हेल्थ वर्कर्स के लिए लागू किए गए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज (PMGKP) को अब 24 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया गया है। यानी इस तिथि तक हेल्थ वर्कर्स अपने बीमा कवर का लाभ ले सकते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Apr 19, 2021 4:25 AM IST / Updated: Apr 19 2021, 10:15 AM IST

नई दिल्ली. कोरोना संक्रमण से निपटने देश के तमाम हेल्थ वर्कर्स मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। ऐसे में इनकी जान को खतरा भी है। कोरोना से दूसरों को बचाने में कई वॉरियर्स अपनी जान तक गंवा चुके। ऐसे हेल्थ वर्कर्स के परिजनों की मदद के लिए  प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज (PMGKP) के तहत शुरू की गई हेल्थ स्कीम को 24 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया गया है।

यह भी जानिए...

Share this article
click me!