
बेंगलूरु. आए दिन देश भर में विभिन्न कारणों से शादी टूटने के मामले सामने आते रहते हैं। शादी के लिए लड़का और लड़की दोनों के पास एक दूसरे को रिजेक्ट करने के लिए लाखों कारण हो सकता है। लेकिन क्या कभी ये सुना है कि नाक लंबी होने की वजह से किसी ने शादी से इनकार कर दिया हो। दरअसल, बेंगलुरु में ऐसा ही एक वाक्या सामने आया है। जिसमें लड़की ने लड़के को यह कह कर रिजेक्ट कर दिया कि उसका नाक लंबा है। जिसके बाद इंजीनियर लड़के ने अपनी मंगेतर को इसके लिए कोर्ट में घसीट लिया।
बेवसाइट के जरिए हुई मुलाकात
दरअसल बेंगलुरु में 35 साल के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर रमेश का रश्मि नाम कि लड़की से रिश्ता तय हुआ। दरअसल, दोनों की मुलाकात रिश्ता कराने वाले एक वेबसाइट के जरिए हुई। इंजीनियर रमेश के मुताबिक दोनों के बीच कई महीनों तक ऑनलाइन बातचीत चलती रही जिसके बाद दोनों शादी के लिए राजी हुएं। जिसके बाद बीते 13 अगस्त को रश्मि बेंगलुरु आई और होटल में रमेश से मुलाकात की। वहीं, रश्मि अमेरिका में जॉब करती है।
30 जनवरी को होनी थी शादी
मुलाकातों के दौर के बाद रमेश रश्मि की बहन लक्ष्मी से मिला और रिश्ते की बात तय हो गई। रमेश के मुताबित 26 अगस्त को दोनों परिवारों की मुलाकात हुई और उसके बाद 9 सितंबर 2019 को रश्मि और रमेश की सगाई हो गई। जिसके बाद 30 जनवरी 2020 को रश्मि और रमेश के शादी की तारिख तय हुई।
लाखों रुपए हुए खर्च
रमेश के मुताबिक रश्मि ने उसके पिता से शादी के कार्यक्रम स्थल को बेंगलुरु से बदलकर तिरूमाला मंदिर करने को कहा जबकि ज्यादातर रिश्तेदार बेंगलुरु में थे। रमेश के मुताबिक फिर भी उसके पिता इसके लिए तैयार हो गए। रमेश ने बताया कि शादी की तारीख तय होने के बाद रश्मि वापस अमेरिका चली गई जबकि वो शादी की तैयारियों में जुट गया। तिरूमाला में कमरे से लेकर कैटरिंग तक की बुकिंग कर ली और एक लाख रुपये एडवांस भी दे दिया। इतना ही नहीं कपड़े और गिफ्ट पर भी चार लाख रुपये खर्च कर दिए।
नाक की कराओ प्लास्टिक सर्जरी
इसके बाद रमेश ने बताया कि एक दिन अचानक रश्मि के पिता ने फोन किया और रिश्ता तोड़ने की बात की। रमेश ने बताया कि रश्मि को फोन कर जब उसने इसका कारण पूछा तो वो उसका मजाक उड़ाते हुए बोलने लगी कि उसकी नाक लंबी और विकृत है जिसका उसे प्लास्टिक सर्जरी करानी चाहिए। जिसके बाद रमेश ने रश्मि के खिलाफ कोर्ट में केस दायर किया है।
(तस्वीर प्रतिकात्मक है।)
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.