
हैदराबाद. हैदराबाद में वेटनरी डॉक्टर से रेप करने के बाद निर्मम हत्या करने के चारों आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। इन सब के बीच टोंडूपल्ली गांव के निवासी स्थानीय लोगों ने हाइवे के पास उस दीवार को ढहा दिया, जिसके पीछे आरोपियों ने इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया था।
भविष्य में इस प्रकार की न हो घटना
आउटर रिंग रोड पर टोल बूथ के पास बनी दीवार के विध्वंस के बारे में बताते हुए सुरेश नामक एक स्थानीय व्यापारी ने कहा, 'यह गैंगरेप के खिलाफ लोगों का गुस्सा था और उनके विरोध का तरीका था। दीवार को 50 लोगों की उग्र भीड़ ने ढहा दिया। भीड़ में गांव वाले और कुछ बाहर के लोग भी शामिल थे। गैंगरेप की घटना के 3-4 दिनों के बाद ऐसा किया गया। उम्मीद है कि इस तरह की घटना भविष्य में यहां कभी ना हो।'
दीवार न होती तो बच सकती थी डॉक्टर
स्थानीय लोगों के मुताबिक दीवार ढहाए जाने की घटना के प्रत्यक्षदर्शी बने शंकर गौड़ ने बताया, 'हममे से किसी को भी विश्वास नहीं हो रहा है कि यह घटना हमारे घर के इतने पास हो गई। अब हमें खुशी है कि यह दीवार ढह गई। अगर दीवार नहीं रहती तो शायद युवती को बचाया जा सकता था। दीवार नहीं होने से खाली इलाका, वहां से गुजरने वालों की नजर में रहता और शायद कोई उसे बचाने आ जाता।'
दहशत में हैं लोग
गैंगरेप और दरिंदगी की घटना सामने आने की वजह से वहां की बेटियां भी काफी दहशत में हैं और खुश हैं कि दीवार ढह गई। घटनास्थल के एक किलोमीटर की दूरी पर रहने वाली शाहीन बेगम ने कहा, 'जब कभी वहां से मैं गुजरती हूं तो, यह सोचकर ही कांप जाती हूं कि उस डॉक्टर के साथ क्या हुआ होगा। दीवार और झाड़ियों की वजह से पीछे कुछ नजर नहीं आता था।'
27 नवंबर को हुई थी घटना
सरकारी अस्पताल में बतौर सहायक पशु चिकित्सक काम करने वाली 26 वर्षीय महिला डॉक्टर का अधजला शव 27 नवंबर को शादनगर में एक पुल के नीचे मिला। इससे एक दिन पहले वह लापता हो गई थीं। डॉक्टर के साथ गैंगरेप कर फिर जला दिया गया था। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिनका एनकाउंटर कर दिया गया। पुलिस के अनुसार सीन रीक्रिएशन के लिए ले जाए के दौरान आरोपियों ने भागने की कोशिश की, जब उन्हें ढेर कर दिया गया।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.