
अहमदाबाद, 14 सितंबर (भाषा) गुजरात के नर्मदा जिले में सरदार सरोवर बांध का जल स्तर 138 मीटर की ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंच गया है और अपने ओवरफ्लो के निशान से महज 68 सेंटीमीटर कम है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
क्या यह 138.68 मीटर की पूर्ण ऊंचाई पर पहुंचेगा
उन्होंने कहा कि पड़ोस में मध्य प्रदेश के बड़े जलाशयों से सरदार सरोवर बांध के जलाशय में पानी आने के चलते जल स्तर बढ़ा है।सरदार सरोवर नर्मदा निगम लिमिटेड (एसएसएनएनएल) के प्रबंध निदेशक राजीव गुप्ता ने कहा, “सरदार सरोवर बांध में जल स्तर 138 मीटर है। तकनीकी और प्राकृतिक कारणों पर यह निर्भर करेगा कि क्या यह 138.68 मीटर की पूर्ण ऊंचाई पर पहुंचेगा।” उन्होंने साथ ही कहा, “मध्य प्रदेश में ओंकारेश्वर और इंदिरा सागर बांध से बड़ी मात्रा में पानी छोडे जाने से नर्मदा बांध में भारी मात्रा में पानी आ रहा है।”एक अधिकारी ने बताया कि सरदार सरोवर बांध में 8.27 लाख क्यूसिक (घन फुट प्रति सेकेंड) पानी आया है, जिसमें से 7.96 लाख क्यूसिक पानी छोड़ा गया है।अधिकारियों ने बताया कि जल स्तर बढ़ने से अधिकारियों ने नदी के किनारे स्थिति नर्मदा, भरूच और वडोदरा जिलों के गांवों में अलर्ट जारी किया है।
175 गांव बाढ़ जैसे हालात का सामना कर रहे हैं
गुप्ता ने कहा, “भरूच, नर्मदा और वडोदरा में 175 गांव बाढ़ जैसे हालात का सामना कर रहे हैं। खासतौर से भरूच में हालात गंभीर हो सकते हैं।”गुप्ता ने कहा कि इसके चलते ही अधिकारियों को सरदार सरोवर बांध में ही जल स्तर बढ़ाने का फैसला लेना पड़ा। इस बारे में अगले तीन से चार दिन में फैसला लिया जाएगा कि जल स्तर को ओवरफ्लो निशान तक बढ़ने देना है या नहीं।भरूच के जिलाधिकारी एम डी मोदिया ने बताया कि जिले के 23 गांवों के जिन 3,900 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया था, उन्हें अभी वापस नहीं भेजा गया है।राज्य सरकार ने कहा है कि मुख्यमंत्री विजय रूपाणी 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 69वें जन्मदिन पर सरदार सरोवर बांध के पास ‘नर्मदा आरती’ में शामिल होंगे।
(यह खबर न्यूज एजेंसी पीटीआई भाषा की है। एशियानेट हिंदी की टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है)
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.