गोवा में घर से 20 लाख रुपए के सामान की चोरी, चोर टीवी स्क्रीन पर लिख गया 'I love you'

दक्षिण गोवा के मडगांव टाउन स्थित एक घर में चोर ने 20 लाख रुपए से अधिक के सामान की चोरी की। चोर टीवी स्क्रीन पर मार्कर से आई लव यू का मैसेज लिख गया। 
 

पणजी। गोवा में चोरी का एक अनोखा मामला प्रकाश में आया है। यहां चोर ने एक घर से 20 लाख रुपए के सामान चुरा लिए और जाते समय टीवी स्क्रीन पर 'I love you' लिख गया। घटना दक्षिण गोवा के मडगांव टाउन की है।स्थानीय पुलिस के अनुसार चोर ताला तोड़कर बंगले में घुसा था। उसने 20 लाख रुपए से अधिक के सामान चुरा लिए। इसके बाद घर के मालिक के लिए आई लव यू का संदेश छोड़ दिया। घटना का पता तब चला जब मकान मालिक असीब एक्सईसी मंगलवार को दो दिन की छुट्टी के बाद घर लौटा। 

टीवी पर मार्कर से लिखा-'आई लव यू'  
उसने देखा कि उसके बंगले का ताला टूटा हुआ है। घर के कीमती सामान गायब हैं। इसके बाद उसने मडगांव पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। मडगांव थाना के इंस्पेक्टर सचिन नार्वेकर ने बताया कि चोर ने कथित तौर पर 20 लाख रुपए मूल्य के सोने और चांदी के जेवर और डेढ़ लाख रुपए नकद लेकर फरार हो गया। चोर ने टेलीविजन की स्क्रीन पर एक मार्कर से 'आई लव यू' लिखा था।

Latest Videos

पुलिस कर रही चोर की तलाश
सचिन नार्वेकर ने कहा कि मंगलवार को मडगांव पुलिस में औपचारिक शिकायत दर्ज की गई, जिसके बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ घर में तोड़फोड़ और चोरी का मामला दर्ज किया गया। चोर की तलाश के लिए छापेमारी चल रही है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होगा। 

यह भी पढ़ें- अनोखा चोर: चोरी से पहले शराब और पान से करता है पूजा, पर्ची पर लिखता है- मै बहुत खतरनाक हूं.. पीछा मत करना

बता दें कि मंगलवार को केरल में भी चोरी की एक अनोखी घटना का मामला प्रकाश में आया था। चोरों ने केरल के कोल्लम जिले में एक बैंक में चोरी की। चोर 30 लाख रुपए का सोना और 4 लाख रुपए कैश ले गए। चोरी से पहले चोरों ने बैंक में तांत्रिक पूजा की। पूजा के लिए शराब की बोतल, पान के पत्ते, पीला धागा, छोटा त्रिशूल, नींबू समेत कई अन्य चीजों का इस्तेमाल किया गया।

यह भी पढ़ें- हैदराबाद के 'सालार जंग म्यूजियम' में वीर सावरकर की तस्वीर को लेकर कांग्रेस का बखेड़ा, ओवैसी को भी घेरा

Share this article
click me!

Latest Videos

धमाका हुआ और फट गई जमीन, जमीन में समा गया 36000 किलो का ट्रक । Rajasthan News
महाकुंभ 2025: पहले ही दिन दिखा ठिठुरती ठंड में श्रद्धा का सैलाब #shorts #mahakumbh2025
श्रद्धालु का कीमती पर्स गायब, प्रयागराज पुलिस ने मिनटों में ढूंढा और किया हैंडओवर
LIVE: PM मोदी ने सोनमर्ग में सार्वजनिक समारोह किया।
Dron ने दिखाया महाकुंभ मेले का मंत्रमुग्ध कर देने वाला नजारा