Omicron की वजह से देश में कोरोना की तीसरी लहर! राज्यों को एडवाइजरी-तत्काल स्थापित करें अस्थायी अस्पताल

Published : Jan 01, 2022, 07:08 PM IST
Omicron की वजह से देश में कोरोना की तीसरी लहर! राज्यों को एडवाइजरी-तत्काल स्थापित करें अस्थायी अस्पताल

सार

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry of India) ने कहा कि COVID-19 का सर्वाधिक संक्रामक ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron variant) बड़े पैमाने पर देशभर में लोगों को शिकार बना रहा है। 

नई दिल्ली। देश में कोरोना की तीसरी लहर (Corona third wave) ने दस्तक दे दिया है। रोज-ब-रोज तेजी से बढ़ रहे संक्रमण की वजह से आने वाले दिनों में स्थितियां विकराल होने की आशंका जताई जा रही है। केंद्र सरकार (Central Government) ने अलर्ट जारी करते हुए राज्यों को तत्काल अस्थायी अस्पतालों (makeshift hospitals) को स्थापित करने और स्पेशल टीमों के गठन का निर्देश दिया है। केंद्र सरकार ने शनिवार को एडवाइजरी जारी की है। 

ओमीक्रोन से देशव्यापी अलार्म

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry of India) ने कहा कि COVID-19 का सर्वाधिक संक्रामक ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron variant) बड़े पैमाने पर देशभर में लोगों को शिकार बना रहा है। अचानक से ओमीक्रोन केसस में बेतहाशा वृद्धि देखी जा रही है। महाराष्ट्र की स्थिति सबसे खराब है। 

भारत में एक दिन में 22 हजार से अधिक केस

भारत ने शनिवार को पिछले 24 घंटों में 22,775 नए कोविड​​-19 केस रजिस्टर किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े पूरे देश में एक विकट स्थिति की ओर इशारा कर रहे हैं। डेटा इंगित करता है कि राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली, वित्तीय केंद्र मुंबई और कोलकाता जैसे घनी आबादी वाले महानगरों में कुछ सबसे तेज वृद्धि देखी जा रही है।

दूसरी लहर में रोजाना चार लाख केस

भारत ने पिछले साल COVID-19 की विनाशकारी दूसरी लहर देखी थी। अचानक ही दूसरी लहर ने तेजी पकड़ी और रोजाना संक्रमण केसों की औसत संख्या लगभग 400,000 थी। आलम यह कि पूरे देश में आक्सीजन के लिए हाहाकार मच गया। सैकड़ों लोगों ने आक्सीजन की कमी की वजह से अस्पतालों में जान गंवा दी। हर ओर दवा, अस्पताल और ऑक्सीजन की कमी से दूसरी लहर के दौरान हाहाकार देखा गया। 

दूसरी लहर के बाद ओमीक्रोन बढ़ा रहा केसलोड्स

हालांकि, दूसरी लहर के कम होने के बाद से अबतक कैसलोआड्स में काफी गिरावट आई थी। कई महीनों तक राष्ट्रीय स्तर पर एक दिन में 10,000 मामलों से कम ही रहा। अब, अधिकारियों और चिकित्सा विशेषज्ञों को डर है कि ओमीक्रोन वेरिएंट तीसरी लहर को बढ़ावा दे सकता है।

यह भी पढ़ें:

China ने Arunachal क्षेत्र के कई क्षेत्रों के बदले नाम, बताया अपना क्षेत्राधिकार, AP को भी दिया है अलग नाम

Gangasagar Mela: ममता बनर्जी ने मेला पर रोक लगाने से किया इनकार, पूछा-कुंभ पर सवाल क्यों नहीं किया?

खस्ताहाल अर्थव्यवस्था के बावजूद Pakistan रक्षा खर्च में नहीं कर रहा कटौती, China से 25 JS-10C फाइटर जेट की हुई डील

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Jammu Kashmir: डोडा में क्यों फिसली सेना की गाड़ी, तस्वीरों में देखें रेस्क्यू ऑपरेशन
Jammu Kashmir Accident : 200 फीट खाई में जिंदा दफन हो गए हमारे 10 जवान!