केरल में संघ की शाखाएं बैन ! मंदिर परिसर में RSS की एंट्री बंद करने का आदेश, जानें कारण

Published : May 23, 2023, 01:30 PM ISTUpdated : May 23, 2023, 01:51 PM IST
RSS

सार

इस निर्देश में RSS के सामूहिक अभ्यास और दूसरी एक्टिविटीज की अनुमति नहीं देने को कहा गया है। अगर TDB से जुड़े मंदिरों में संघ की शाखाएं आयोजित की जाती हैं तो उन मंदिरों के पदाधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

तिरुवनन्तपुरम : राष्ट्रीय स्वयं सेवल संघ (RSS) की शाखा को लेकर केरल में नया सर्कुलेशन जारी किया गया है। केरल(Kerala) में मंदिरों के प्रबंधन को लेकर त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड (TDB) ने एक नया निर्देश जारी किया है। 18 मई को जारी इस निर्देश में RSS के सामूहिक अभ्यास यानी शाखाओं और दूसरी एक्टिविटीज की अनुमति नहीं देने को कहा गया है। इस सर्कुलर में कहा गया है कि अगर TDB से जुड़े मंदिरों में संघ की शाखाएं आयोजित की जाती हैं तो उन मंदिरों के पदाधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

केरल में संघ की शाखाओं पर रोक

दरअसल, 18 मई, 2023 को त्रावणकोर देवासम बोर्ड की तरफ से सभी मंदिरों को एक सर्कुलेशन जारी किया गया। जिसमें कहा गया कि मंदिर परिसर में RSS की जो भी गतिविधि चल रही है, उसे किसी तरह की अनुमति न दी जाए। प्रशासनिक अधिकारियों को भी इस आदेश का सख्ती से पालन करवाने को कहा गया है। इस आदेश को न मानने वालों पर कार्रवाई करने को भी कहा गया है।

केरल में पहले भी RSS पर रोक

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब संघ के खिलाफ केरल में इस तरह का आदेश जारी किया गया है, इससे पहले साल 2016 में भी त्रावणकोर देवास्वम बोर्ड (Travancore Devaswom Board) ने एक सर्कुलर जारी कर मंदिर परिसरों में आरएसएस के हथियार प्रशिक्षण पर रोक लगा दिया था। 30 मार्च, 2021 को दोबारा से सर्कुलेशन जारी कर इसे और सख्ती से पालन करवाने का निर्देश दिया गया था। इसमें अनुष्ठानों और त्योहारों को छोड़ मंदिर परिसर का इस्तेमाल किसी दूसरे काम के लिए करने पर रोक लगा दिया गया था। बता दें कि केरल त्रावणकोर देवस्वम बोर्ड के पास 1248 मंदिरों के रखरखाव और प्रबंधन की जिम्मेदारी है।

इसे भी पढ़ें

मंच पर आकर बोली केरल की महिला-हमारे यहां कथा नहीं होती, बागेश्वर धाम ने हैरानी जताई-'इसका मतलब द केरला स्टोरी सच है?'

 

 

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली