फौलादी जिस्म वाले सेना के इस जवान ने विदेश में बजाया डंका, लौटा तो साथियों ने ऐसे किया स्वागत

11 वीं विश्व बॉडी बिल्डिंग और फिजिक स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप में भारतीय सेना के हवलदार टीएच दयानंद सिंह ने 100 किग्रा भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता। जिसके बाद आज मद्रास इंजीनियर ग्रुप के सेंटर पहुंचने पर अधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया है। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 27, 2019 6:04 AM IST

बेंगलुरू. दक्षिण कोरिया के जूजू द्वीप में आयोजित 11 वीं विश्व बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने के बाद, मद्रास इंजीनियर ग्रुप के भारतीय सेना के हवलदार अनुज कुमार का सेंटर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। अनुज के आगमन पर सेंटर के वरिष्ठ अधिकारियों ने माला पहनाकर अनुज का स्वागत किया। 

100 किलो भार में जीता गोल्ड

मद्रास सैपर्स के हवलदार अनुज कुमार तालियान ने 100 + किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता।"वहीं, सेना आयुध कोर (इंडियन आर्मी नोड) के हवलदार राम मूर्ति ने भी 55 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक अपने नाम किया। 

कोरिया में आयोजित हुई थी प्रतियोगिता 

दक्षिण कोरिया में आयोजित 11 वीं विश्व बॉडी बिल्डिंग और फिजिक स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप में भारतीय सेना के कई बॉडी बिल्डरों ने पदक जीते। चैंपियनशिप प्रतियोगिता 5-11 नवंबर से दक्षिण कोरिया के जेजू द्वीप में आयोजित की गई थी। 

Share this article
click me!