Holi 2025: एक पुलिसकर्मी संजीव कुमार सिंह ने 27 साल से होली परिवार संग न मनाने का दर्द बयां किया। ड्यूटी के चलते वह पिछले 27 साल से घर नहीं जा पा रहे हैं।
Holi 2025: हर इंसान कोई भी त्योहार अपने परिवार और करीबियों के साथ समय बिताना चाहते हैं। कुछ लोग छुट्टी लेकर अपने घर चले जाते हैं तो वहीं कई लोग चाहकर भी अपने परिवार के साथ नहीं रह पाते। ऐसी ही एक कहानी एक पुलिसकर्मी की है जो पिछले 27 साल से होली अपने परिवार के साथ नहीं मना पाए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जो अब काफी वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में संजीव कुमार सिंह नामक एक पुलिसकर्मी का है, जिसमें उन्होंने बताया कि पिछले 27 साल से होली नहीं मनाई। वीडियो में वह कहते हैं, "साथियों, आज मन बड़ा विचलित है क्योंकि 27 साल की सेवा हो चुकी है। इन 27 वर्षों में कभी भी होली घर पर नहीं मना पाया। ब महाकुंभ ड्यूटी में उम्मीद थी कि इस बार घर पहुंच जाएंगे। पिछले साल मम्मी का देहांत हुआ था, और यह उनकी पहली होली थी बिना उनके। सोचा था कि महाकुंभ में हूं, तो आसानी से घर पहुंच जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। मैं हरदोई नहीं पहुंच पा रहा हूं। सब लोग घर पहुंच रहे हैं, लेकिन मैं किसी कारणवश यहां से निकल नहीं पा रहा हूं। मैंने सबको हरदोई आने का निमंत्रण भी दिया था, सब पहुंच भी रहे हैं। अब मेरी हिम्मत नहीं हो रही है कि मैं उन्हें बताऊं कि मैं नहीं पहुंच रहा हूं। लेकिन चलिए, यह नौकरी का एक हिस्सा है।"
सोशल मीडिया एक्स प्लेटफॉर्म पर @dbabuadvocate नामक अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है, "यूपी पुलिस के संजीव कुमार सिंह जी का वीडियो देखकर मन बड़ा चिंतित हुआ जिन्होंने लगातार 27 साल सेवा दी है। लेकिन संजीव कुमार जी की माता जी का भी देहांत पिछले साल हुआ है और उनकी इस बार पहली होली है।
यह भी पढ़ें: वाराणसी में अविवाहित व्यक्ति के 48 बेटे, 13 तो एक ही दिन हुए पैदा