थूथुकुडी लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024, DMK प्रत्याशी Kanimozhi करुणानिधि जीते, इतने वोटों से हासिल की जीत

Thoothukkudi सीट पर DMK प्रत्याशी Kanimozhi करुणानिधि भारी मत से जीतने में कामयाब रही । उन्होंने अपने नजदीकी प्रतिद्वंद्वी Sivasamy Velumani को 392738 वोटों से पटखनी दे दी।

 

 

 

 

 

sourav kumar | Published : Jun 3, 2024 4:33 PM IST / Updated: Jun 05 2024, 12:45 AM IST

THOOTHUKUDI Lok Sabha Election Result 2024:Thoothukkudi सीट पर DMK प्रत्याशी Kanimozhi करुणानिधि भारी मत से जीतने में कामयाब रही । उन्होंने अपने नजदीकी प्रतिद्वंद्वी Sivasamy Velumani को 392738 वोटों से पटखनी दे दी।

 

Latest Videos

थूथुकुडी लोकसभा चुनाव के फ्लैशबैक आंकड़े...

- 2019 के लोकसभा चुनाव में DMK की कनिमोझी करुणानिधि ने जीत दर्ज की थी। उनपर 6 केस दर्ज थे।

- ग्रेजुएट प्रोफेशनल कनिमोझी ने बताया था कि उनके पास 30.33 करोड़ रुपए की संपत्ति है। उनपर 1.92 करोड़ रुपए कर्ज था।

- 2014 के आम चुनाव में AIADMK के जयसिंह त्यागराज नटर्जी.जे को जीत मिली थी। उनकी छवि साफ थी।

- पोस्ट ग्रेजुएट करने वाले जयसिंह के पास 2 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति थी। वह कर्जदार नहीं थे।

- 2009 के चुनाव में डीएमके के जयदुरई एस आर थूथुकुडी से सांसद बने थे। उनपर कोई केस दर्ज नहीं था।

- ग्रेजुएट करने वाले जयदुरई ने बताया था कि उनके पास 8.75 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति है। उनपर 10.90 लाख रुपए कर्ज था।

- थूथुकुडी लोकसभा सीट 2009 में बनी थी। यहां अब तक हुए तीन चुनाव में दो बार DMK और एक बार AIADMK को जीत मिली है।

- थूथुकुडी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में छह विधानसभा सीटें (तिरुचेंदूर, श्रीवैकुंटम, तूतीकोरिन, ओट्टापिडारम, कोविलपट्टी और विलाथिकुलम) शामिल हैं।

नोटः थूथुक्कुडी लोकसभा इलेक्शन 2019 के दौरान यहां पर कुल वोटर्स की संख्या 1427783 थी, जबकि 2014 में कुल 1310406 वोटर थे। 2019 में यह सीट द्रविड़ मुनेत्र कड़गम की थी। कनिमोझी करुणानिधि 563143 वोट के साथ सांसद बनीं। उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी डॉ. तमिलिसाई साउंडराजन 347209 वोटों से हराया था। उन्हें 215934 वोट मिला था। वहीं, 2014 के चुनाव में थूथुक्कुडी की जनता ने ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम को बहुमत दिया था। जया सिंह त्यागराज नटर्जी जे. 2014 में सांसद बने। उन्हें 366052 वोट मिला। दूसरे नंबर पर रहने वाले द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के उम्मीदवार जेगन पी. को 242050 वोट मिला था।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Shocking Video: उत्तराखंड में दरका पहाड़ और बंद हो गया हाईवे #Shorts
Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?
ऐसा क्या बोल गए अमित शाह जो भड़क उठा बांग्लादेश, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh
सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar