'जो जीत नहीं सकते, वो हमारी एकता को चुनौती दे रहे हैं'.., मोदी की केवडिया में कही गईं 10 बड़ी बातें

गुजरात के केवडिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्‍लभभाई पटेल की 144वीं जयंती के मौके पर स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में शिरकत की। जहां अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आज भी सरदार पटेल के एक-एक शब्‍द का महत्‍व है। स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी से ऊर्जा और शांति मिलती है।
 

नई दिल्‍ली. गुजरात के केवडिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्‍लभभाई पटेल की 144वीं जयंती के मौके पर स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में शिरकत की। जहां अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आज भी सरदार पटेल के एक-एक शब्‍द का महत्‍व है। स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी से ऊर्जा और शांति मिलती है।

1- ये प्रतिमा एकता का प्रतीक- पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी से ऊर्जा और शांति मिलती है। ये प्रतिमा एकता का प्रतीक है। एकता ही वह प्रवाह है जिसमें भारतीयता का प्रवाह है। पीएम मोदी ने कहा कि लगता है सरदार पटेल की प्रतिमा का एक व्यक्तित्व है, सामर्थ्य है, उतनी ही पवित्र है। किसानों के लोहे से अलग-2 मिट्टी से इस प्रतिमा का निर्णाण हुआ है। ये प्रतिमा जीवंत है और जीता जागता संदेश है।

Latest Videos

2- 'सरदार पटेल एकता का मंत्र लेकर निकले'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आजादी के बाद भारतीयता की भावना लुप्त नहीं हुई थी इसलिए सरदार पटेल एकता का मंत्र लेकर निकले तो सभी उनकी छत्र छाया में खड़े हो गए। सभी को साथ लेकर, राजे रजवाड़े को साथ लेकर एक भारत को साथ लेकर वह चले। 

3- विविधता में एकता हमारी शक्ति है- मोदी
पीएम ने कहा कि चाणक्य के बाद अगर ये काम कोई कर पाया तो सरदार पटेल कर पाए। वरना अंग्रेज तो चाहते थे कि हमारा देश छिन्न-भिन्न हो जाए। विविधता में एकता हमारी पहचान है। दुनिया भारत की बात गंभीरता से सुनती है। विविधता में एकता हमारी शक्ति है। भारत दुनिया की बड़ी आर्थिक ताकतों में जगह बना रहा है।

4- 'कुछ बात है कि हस्ती मटती नहीं हमारी'
पीएम ने कहा 21वीं सदी में भारत की एकता देश के विरोधियों के सामने सबसे बड़ी चुनौती है। कई आए और कई चले गए लेकिन बात तो यही निकली कि कुछ बात है कि हस्ती मटती नहीं हमारी। जो हमसे युद्ध नहीं जीत सकते हैं वो हमारी एकता को चुनौती दे रहें हैं। एकता के भाव को चुनौती देते हैं लेकिन वो भूल जाते हैं कि सदियों की कोशिश के बावजूद हमें कोई नहीं मिटा सका।

5- '370 ने आतंकवाद के अलावा कुछ नहीं दिया'
पीएम ने कहा हमें हर परीक्षा में पास होना है। इन ताकतों को परास्त करने के लिए एक फैसला कुछ समय पहले लिया है- आर्टिकल 370 ने अलगाववाद और आतंकवाद के अलावा कुछ नहीं दिया था। तीन दशक के आतंकवाद ने 40 हजार लोगों की जान ली। कब तक देश निर्दोषों की मौत को देखता रहेगा। 

6- 'अस्थाई दीवार गिरा दी'
पीएम मोदी ने कहा आर्टिकल 370 ने स्थायी दीवार बना रखी थी। जो दीवार कश्मीर में अलगाववाद और आतंकवाद बढ़ा रही थी, उसको गिरा दिया गया। आज सरदार साहब को हिसाब दे रहा हूं कि आपका जो अधूरा सपना था, उस दीवार को अब गिरा दिया गया है।

7- '370 हटाने का फैसला सरदार साहब को समर्पित' 
प्रधानमंत्री ने कही कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने का फैसला संसद ने एकता और भारी बहुमत के साथ लिया। इस निर्णय को सरदार साहब को समर्पित करता हूं। हम उज्जवल भविष्य के लिए कदम उठा रहे हैं। 
8- 'BDC में 98% वोट डाला गया'
जम्‍मू-कश्‍मीर में BDC का चुनाव हुआ। आजादी के बाद लोकतंत्र की बात तो हुई लेकिन अधिकार नहीं मिल पाया। वहां आजादी के बाद पहली बार चुनाव हुआ। BDC में 98% वोट डाला गया। ये सरदार साहब का स्मरण है। निजी स्वार्थ के लिए सरकार बनाने गिराने का खेल खत्म होगा।

9- देशवासियों का आभार- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम देश के विभिन्‍न शहरों और गांवों में मनाया जा रहा। मैं इसमें शामिल होने वाले सभी नागरिकों के प्रति आभार प्रकट करना चाहता हूं। 

10- 'एकता का पर्व मनाना हमारी सबसे बड़ी ताकत'
उन्होंने कहा भारत विविधता में एकता के लिए जाना जाता है। ये हमारा गौरव और हमारी पहचान है। देश की एकता का पर्व मनाना हमारी सबसे बड़ी ताकत है। आंबेडकर के लिखे संविधान में एकता की ताकत है। देश में अलग-अलग भाषा, बोलियां और खानपान हमारी पहचान हैं।

बता दें कि देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्‍ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर केवडिया में राष्‍ट्रीय एकता परेड का आयोजन किया गया। इसमें एनएसजी, सीआरपीएफ ने हिस्‍सा लिया। पीएम मोदी ने एकता दिवस परेड की सलामी ली। इसके साथ ही पीएम मोदी ने लोगों को राष्‍ट्र की एकता और अखंडता की शपथ भी दिलाई।

Share this article
click me!

Latest Videos

Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh