कठुआ से पकड़े गए तीन आतंकी जम्मू के जेआईसी भेजे गए

अधिकारियों ने बताया कि ट्रक में सवार आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और चार एके-56 राइफल, दो एके-47 राइफल, छह मैगज़ीन, 180 गोलियां और 11,000 रुपये नकद जब्त किए गए थे।

Asianet News Hindi | Published : Sep 23, 2019 1:06 PM IST

जम्मू (Jammu). जम्मू-कश्मीर के कठुआ से गिरफ्तार किए गए जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादियों को जम्मू स्थित बहु-एजेंसी संयुक्त पूछताछ केंद्र (जेआईसी) सोमवार को भेज दिया गया। अधिकारी ने पीटीआई को बताया, "जैश के तीन आतंकवादियों को सोमवार को गहन पूछताछ के लिए जम्मू के जीआईसी भेजा गया है ताकि उनके मंसूबों का पता लगाया जा सके।" उन्होंने बताया कि इसके अलावा, हम यह भी जानना चाहते हैं कि उन्होंने सरहद के किस हिस्से से घुसपैठ की थी।

पुलिस ने गिरफ्तार किए गए तीन आतंकवादियों की निशानदेही पर शनिवार को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में कई स्थानों पर दबिश दी थी और जैश के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया था। पुलवामा के गुलशनाबाद के सुहैल अहमद लटू और राजपुरा के बशीर अहमद लोन को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उन्होंने बताया कि लटू उस ट्रक का मालिक है जो पिछले गुरूवार को पंजाब से कश्मीर आतंकवादियों और राइफलों को ला रहा था।

Latest Videos

अधिकारियों ने बताया कि ट्रक में सवार आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया और चार एके-56 राइफल, दो एके-47 राइफल, छह मैगज़ीन, 180 गोलियां और 11,000 रुपये नकद जब्त किए गए थे। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कठुआ के लखनपुर में ट्रक को रोका था। यह ट्रक पंजाब से कश्मीर घाटी की ओर जा रहा था।

उन्होंने बताया कि सभी आतंकी घाटी के रहने वाले हैं। ट्रक को जावेद अहमद डार चला रहा था। तीन आतंकवादियों की पहचान उबैद-उल-इस्लाम, सबील अहमद बाबा और जहांगीर अहमद पार्रे के तौर पर हुई है। अधिकारी ने बताया कि बशीर को इन हथियारों को लेना था।

 


[यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है]

Share this article
click me!

Latest Videos

इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट
LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड के हज़ारीबाग़ में जनता को संबोधित किया
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
Yogi Adityanath: 'सड़कों पर झाड़ू लगाकर रास्ता साफ करेंगे पत्थरबाज' #Shorts