Delhi High Court New Judges: तीन जजों ने ली शपथ, अब दिल्ली हाई कोर्ट में हुए 43 जज

Published : Jul 24, 2025, 01:13 PM ISTUpdated : Jul 24, 2025, 01:21 PM IST
दिल्ली हाईकोर्ट में तीन नए जजों ने ली शपथ

सार

Delhi High Court New Judges: गुरुवार को दिल्ली हाईकोर्ट में तीन नए जजों ने शपथ ली, जिसके बाद दिल्ली हाईकोर्ट में जजों की कुल संख्या बढ़कर 43 हो गई है।

 Delhi High Court New Judges: गुरुवार को दिल्ली हाईकोर्ट में तीन नए जजों ने शपथ ली। मुख्य न्यायाधीश देवेंद्र कुमार उपाध्याय ने जस्टिस विनोद कुमार, जस्टिस शैल जैन और जस्टिस मधु जैन को शपथ दिलाई। यह शपथ ग्रहण समारोह दिल्ली हाईकोर्ट परिसर में आयोजित किया गया था।

तीन नए न्यायाधीशों ने ली शपथ

तीन जजों के पद की शपथ लेने के बाद एब दिल्ली हाईकोर्ट में कुल जजों की संख्या बढ़कर 43 हो गई है। तीनों नए जज पहले दिल्ली की जिला अदालतों में काम कर रहे थे। अब उन्हें पदोन्नति देकर दिल्ली हाईकोर्ट में जज बनाया गया है। खास बात यह है कि तीनों ने हिंदी में शपथ ली। हाईकोर्ट में कुल जजों की संख्या 60 है, जिनमें अब 43 पद भरे जा चुके हैं। केंद्र सरकार ने 22 जुलाई को इन तीनों न्यायधीशों की नियुक्ति की अधिसूचना जारी की थी।

 

 

1992 में दिल्ली न्यायिक सेवा से जुड़े थे तीनों जज

शपथ लेने वाले तीन जज हैं विनोद कुमार, मधु जैन और शैल जैन। ये तीनों ही साल 1992 में दिल्ली न्यायिक सेवा से जुड़े थे। विनोद कुमार कड़कड़डूमा कोर्ट में, मधु जैन तीस हजारी कोर्ट में और शैल जैन साकेत कोर्ट में तैनात थे।


यह भी पढ़ें: Mumbai Train Blast Case: आरोपियों की रिहाई पर आया नया आदेश, सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले पर लगाई रोक

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

गोवा नाइटक्लब फायर ट्रेजेडी: 25 मौतें, CM ने बैठाई मजिस्ट्रेटी जांच-खुलेंगे कई चाैंकाने वाले राज
गोवा नाइटक्लब आग: 23 मौतें, 50 घायल-क्या यह सिर्फ हादसा था या जानबूझकर अनदेखी?