
Delhi High Court New Judges: गुरुवार को दिल्ली हाईकोर्ट में तीन नए जजों ने शपथ ली। मुख्य न्यायाधीश देवेंद्र कुमार उपाध्याय ने जस्टिस विनोद कुमार, जस्टिस शैल जैन और जस्टिस मधु जैन को शपथ दिलाई। यह शपथ ग्रहण समारोह दिल्ली हाईकोर्ट परिसर में आयोजित किया गया था।
तीन जजों के पद की शपथ लेने के बाद एब दिल्ली हाईकोर्ट में कुल जजों की संख्या बढ़कर 43 हो गई है। तीनों नए जज पहले दिल्ली की जिला अदालतों में काम कर रहे थे। अब उन्हें पदोन्नति देकर दिल्ली हाईकोर्ट में जज बनाया गया है। खास बात यह है कि तीनों ने हिंदी में शपथ ली। हाईकोर्ट में कुल जजों की संख्या 60 है, जिनमें अब 43 पद भरे जा चुके हैं। केंद्र सरकार ने 22 जुलाई को इन तीनों न्यायधीशों की नियुक्ति की अधिसूचना जारी की थी।
शपथ लेने वाले तीन जज हैं विनोद कुमार, मधु जैन और शैल जैन। ये तीनों ही साल 1992 में दिल्ली न्यायिक सेवा से जुड़े थे। विनोद कुमार कड़कड़डूमा कोर्ट में, मधु जैन तीस हजारी कोर्ट में और शैल जैन साकेत कोर्ट में तैनात थे।
यह भी पढ़ें: Mumbai Train Blast Case: आरोपियों की रिहाई पर आया नया आदेश, सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले पर लगाई रोक
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.