
पणजी: उत्तरी गोवा के महादयी वन्यजीव अभयारण्य में रविवार को एक बाघ का शव मिला। वन विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि यह उत्तरी गोवा के सतारी तालुका में गुलेली गांव से सटे जंगल में बाघ का शव पाया गया।
उपवन्य संरक्षण अधिकारी विकास देसाई ने कहा, ‘‘हम घटनास्थल पर जा रहे हैं और विस्तृत जानकारी बाद में मिलेगी।’’ बाघों की अंतिम गणना के समय महादयी वन्यजीव अभयारण्य में बाघों की उपस्थिति दर्ज की गई थी। विशेषज्ञों का दावा है कि भीमगढ़ और हांशी-डांडेली अभयारण्यों में बाघ घूमते हुए देखे गए थे।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.