तिहाड़ जेल में 'मंत्रीजी' के लिए 'विशेष मालिश' की व्यवस्था कराते थे जेल अधीक्षक, ED की शिकायत के बाद सस्पेंड

महानिदेशक (जेल) संदीप गोयल को इस महीने की शुरुआत में तिहाड़ जेल से तबादला कर दिया गया था। जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने मंत्री सत्येंद्र जैन और संदीप गोयल पर आरोप लगाया था कि जेल में सुरक्षा के लिए उससे दस करोड़ रुपये वसूले गए थे।

Tihar jail superintendent suspended: तिहाड़ जेल के सुप्रीटेंडेंट को निलंबित कर दिया गया है। निलंबित जेल अधिकारी पर दिल्ली सरकार के मंत्री डॉ.सत्येंद्र जैन को स्पेशल सुविधाएं उपलब्ध कराने का आरोप है। आप नेता जैन, मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद हैं। ईडी ने बीते हफ्ते कोर्ट को बताया था कि जेल अधीक्षक ने मंत्री डॉ.सत्येंद्र जैन को जेल के भीतर विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराते रहे हैं। रिपोर्ट की पुष्टि के बाद जेल अधीक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है। 58 वर्षीय मंत्री सत्येंद्र जैन को 30 मई को गिरफ्तार किया गया था।

दिल्ली सरकार ने दी जानकारी...

Latest Videos

दिल्ली सरकार के जेल विभाग ने बताया कि तिहाड़ जेल नंबर 7 के जेल अधीक्षक अजीत कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है। उनका निलंबन अनियमितताओं के आरोप में हुआ है। जेल अधीक्षक पर जेल में बंद आप नेता डॉ.सत्येंद्र जैन को विशेष सुविधाएं मुहैया कराने का आरोप है। अजीत कुमार को निलंबित करने के बाद उनके खिलाफ एक जांच भी शुरू कर दी गई है।

ईडी ने कोर्ट को बताया क्या-क्या सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं...

ईडी, मनी लॉन्ड्रिंग केस में मंत्री डॉ.सत्येंद्र जैन के खिलाफ जांच कर रही है। स्पेशल कोर्ट के आदेश पर वह जेल में हैं। इस मामले में सुनवाई के दौरान ईडी ने विशेष न्यायाधीश विकास ढुल के समक्ष अपनी दलील देते हुए जेल में उनको मिल रही अवैध ढंग से सुविधाओं के बारे में बताया।

ईडी का प्रतिनिधित्व कर रहे अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (एएसजी) एसवी राजू ने कहा कि अज्ञात व्यक्तियों से सत्येंद्र जैन को विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई गई। इन लोगों ने जैन के शरीर की मालिश की, उनके पैरों की मालिश की है। जेल में उनको स्पेशल खाना उपलब्ध कराया जाता है। SAG ने अदालत को सीसीटीवी तस्वीरें उपलब्ध कराईं। ईडी ने आरोप लगाया कि जैन ने अपना अधिकांश समय अस्पताल या जेल में विभिन्न सुविधाओं का लाभ उठाते हुए बिताया। 

तिहाड़ जेल के डीजी का इसी महीने हुआ ट्रांसफर

महानिदेशक (जेल) संदीप गोयल को इस महीने की शुरुआत में तिहाड़ जेल से तबादला कर दिया गया था। जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने मंत्री सत्येंद्र जैन और संदीप गोयल पर आरोप लगाया था कि जेल में सुरक्षा के लिए उससे दस करोड़ रुपये वसूले गए थे। जैन और जेल महानिदेशक के बीच साठगांठ की खबरें आने के बाद उनका ट्रांसफर कर दिया गया था। हालांकि, आम आदमी पार्टी ने जैन पर लग रहे आरोपों को साजिश करार दी है। आप ने कहा कि केंद्रीय एजेंसी केवल दबाव बनाने के लिए झूठे आरोप लगा रही है।

यह भी पढ़ें:

जबरन धर्मांतरण पर केंद्र से SC ने पूछ लिया सवाल, कोर्ट ने कहा- लापरवाही भविष्य के लिए खतरनाक

G20 summit:जानिए क्या हुआ जब शी जिनपिंग और अमेरिकी राष्ट्रपति बिडेन का पहली बार हुआ आमना-सामना

संसदीय स्थायी कमेटियों की मीटिंग से 'गायब' रहते सांसद जी...लापरवाह सांसदों में सबसे अधिक इस पार्टी के MPs

एक सैल्यूट तो बनता इन बच्चों के लिए...मौत के बाद कई परिवारों की झोली खुशियों से भर दी, एक तो महज 18 महीने की

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025