
TikTok: चीन की शॉर्ट वीडियो बनाने वाली एग्रीगेटर टिकटॉक, ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अलीएक्सप्रेस और महिलाओं के कपड़ों के ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म शीन की वेबसाइटें भारत में पांच साल बाद वापस आ गई हैं। 2020 में चीन के साथ द्विपक्षीय संबंधों में तनाव के बाद भारत में इन पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी तेल खरीद का बहाना बनाकर भारत से आयात होने वाले सामानों पर 50 फीसदी टैरिफ लगाया है। चीन ने भारत पर लगाए गए अमेरिकी टैरिफ की निंदा की है। कहा है कि वह "भारत के साथ मजबूती से खड़ा रहेगा"। अमेरिका के बदले रुख के बाद भारत और चीन के द्विपक्षीय संबंधों में बड़ी नरमी के संकेत मिले हैं।
अभी TikTok वेबसाइट होमपेज से आगे तक पहुंच की अनुमति नहीं दे रही है। TikTok मोबाइल ऐप अभी भी भारत में एक्सेस नहीं हो रही। अलीएक्सप्रेस के माध्यम से खरीदारी की अनुमति नहीं है। यह चीनी अरबपति जैक मा के स्वामित्व वाली ऑनलाइन शॉपिंग प्रमुख अलीबाबा डॉट कॉम की सहायक कंपनी है। हालांकि, TikTok और AliExpress की वेबसाइटों के संबंध में सरकार की ओर से कोई पुष्टि नहीं हुई है।
TikTok वेबसाइट भारत में 5 साल बंद रहने के बाद लाइव हुई है। इसने भारत में अपने पूर्व यूजर्स के बीच उत्साह जगा दिया है। इसकी संभावित वापसी की अटकलें लगाई जा रही हैं। हालांकि, ऐप अभी भी Google Play Store और App Store पर उपलब्ध नहीं है। कंपनी की ओर से वापसी के बारे में कोई बयान नहीं आया है।
2020 में सरकार ने TikTok के साथ-साथ Shareit और CamScanner सहित 58 अन्य चीनी ऐप्स को राष्ट्रीय सुरक्षा संबंधी चिंताओं का हवाला देते हुए प्रतिबंधित कर दिया था। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने कहा था कि ये ऐप्स "भारत की संप्रभुता और अखंडता, भारत की रक्षा, राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए हानिकारक" थे।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.