Video: तिरुपति मंदिर प्रसादम में कीड़े? श्रद्धालु का दावा, प्रशासन ने किया खारिज

Published : Oct 06, 2024, 11:39 AM ISTUpdated : Oct 06, 2024, 12:16 PM IST
tirupati laddu controversy affects lucknow mankameshwar temple bans store bought prasad lucknow

सार

तिरुपति मंदिर में एक श्रद्धालु ने अन्न प्रसादम में कीड़े मिलने का दावा किया है, जिससे नया विवाद खड़ा हो गया है। वारंगल के रहने वाले चंदू ने आरोप लगाया कि बुधवार को दोपहर के भोजन में कीड़े थे, हालाँकि, मंदिर प्रशासन ने इन दावों का खंडन किया है।

Tirupati Anna Prasadam: तिरुपति मंदिर के प्रसाद का विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। श्री वारी लड्डू में जानवरों की चर्बी वाली घी के इस्तेमाल का मामला अभी थमा भी नहीं कि एक श्रद्धालु ने अन्न प्रसादम में कीड़े मिलने का दावा किया है। आरोप लगाते हुए भक्त ने बताया कि दोपहर में परोसे गए अन्न प्रसाद में कीड़े मिले। हालांकि, मंदिर प्रसादम ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है।

वारंगल के रहने वाले श्रद्धालु चंदू ने कहा कि बुधवार को दोपहर का अन्न प्रसाद लेने के लिए वह भी शामिल हुए थे। मंदिर की ओर से जो प्रसाद परोसा गया उसमें कीड़े थे। यह घटना बुधवार की है। उन्होंने बताया कि दही चावल जो परोसे गए उसमें कीड़े थे। हालांकि, मंदिर प्रशासन ने इस तरह की किसी घटना से इनकार किया है।

 

 

जानिए पूरे घटना के बारे में?

दरअसल, वारंगल के रहने वाले चंदू बुधवार को तिरुपति बालाजी मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए गए थे। दोपहर में उन्होंने अन्न प्रसाद लेने का निर्णय लिया। मंदिर में अन्न प्रसादम के रूप में दही-चावल परोसा गया। चंदू ने बताया कि उनको जो दही-चावल परोसा गया था उसमें कीड़े थे। उन्होंने भोजन परोस रहे कार्यकर्ताओं से इस बारे में शिकायत की तो पहले तो उन लोगों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। लेकिन चंदू के इस मामले की अनदेखी नहीं करने पर बताया जा रहा है कि धमकी भी देने की कोशिश की। चंदू ने बताया कि मंदिर प्रशासन के कर्मचारियों ने उनको धमकाया और इस मुद्दे को छोड़ने की बात कही। हालांकि, चंदू ने प्रसाद में कीड़े का फोटो और वीडियो बना लिया।

उधर, तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ने कीड़े मिलने की घटना को पूरी तरह से खारिज कर दिया है। टीटीडी की ओर से इसे तथ्यहीन और झूठा आरोप बताया गया है। मंदिर प्रशासन ने कहा कि रोज हजारों लोग अन्न प्रसाद खाते हैं। अगर ऐसा होता तो जरूर यह अन्य लोग भी कहते। यह मंदिर को बदनाम करने की साजिश है।

यह भी पढ़ें:

तिरुपति लड्डू में जानवरों की चर्बी? सुप्रीम कोर्ट ने बनाई SIT, जानें कब क्या हुआ

PREV

Recommended Stories

श्रीलंका बाढ़ में भारतीय सेना ने पहली बार सैटेलाइट इंटरनेट से रची राहत की नई कहानी
Lionel Messi ने देखा अनंत अंबानी का Vantara, 4 दिन के टूर में फुटबॉलर ने क्या-क्या किया...