टीचर्स रिक्रूटमेंट केस जांच में सुप्रीम कोर्ट की राहत के बाद अभिषेक बनर्जी को फिर समन: सीबीआई ने कैटल स्मगलिंग केस में पूछताछ के लिए भेजा नोटिस

अभिषेक बनर्जी को शिक्षकों की भर्ती में कथित भ्रष्टाचार के मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा उनके खिलाफ जांच रोके जाने के कुछ ही घंटे बाद सीबीआई का समन मिला।

Abhishek Banerjee new summon by CBI: तृणमूल सांसद और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजा अभिषेक बनर्जी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अभिषेक बनर्जी को सीबीआई ने पशु तस्करी केस में पूछताछ के लिए समन जारी किया है। डॉयमंड हार्बर सांसद अभिषेक बनर्जी को मंगलवार को पेश होना है। बनर्जी को शिक्षकों की भर्ती में कथित भ्रष्टाचार के मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा उनके खिलाफ जांच रोके जाने के कुछ ही घंटे बाद सीबीआई का समन मिला।

अभिषेक बनर्जी ने लगाया परेशान करने का आरोप

Latest Videos

एक केस में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद राहत मिलने के कुछ ही घंटे बाद दूसरे केस में सीबीआई के समन पर अभिषेक बनर्जी ने परेशान करने का आरोप लगाया है। बनर्जी ने कहा कि सीबीआई सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद पूछताछ के लिए समन जारी कर हमें परेशान करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि उनको परेशान करने और निशाना बनाने की हताशा में बीजेपी ने सीबीआई और ईडी को सुप्रीम कोर्ट की अवमानना भी कराया। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को सुबह कलकत्ता हाईकोर्ट के उस आदेश पर रोक लगा दी जिसमें केंद्रीय एजेंसियों को तलब करने का आदेश दिया था। कोर्ट के रोक के बाद अब सीबीआई ने दोपहर में एक नए मामले में समन जारी कर दिया।

सीबीआई के आनन फानन में नई नोटिस से विपक्षी दलों में फिर उबाल

सुप्रीम कोर्ट से अभिषेक बनर्जी को राहत के कुछ देर बाद सीबीआई नोटिस मिलने से विपक्षी दलों द्वारा एक बार फिर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग के खिलाफ मुखर विरोध की आशंका जताई जा रही है। एक दिन पहले ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सीबीआई ने शराब नीति बनाने में कथित भ्रष्टाचार के एक मामले में पूछताछ की गई थी। केजरीवाल से करीब नौ घंटे तक सीबीआई ने सवाल किए। पिछले महीने ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे एक पत्र में विपक्षी नेताओं ने आरोप लगाया कि उनकी सरकार झूठे मामलों के साथ जानबूझकर केंद्रीय एजेंसियों को उनके पीछे भेज रही है। हालांकि, बाद में पीएम मोदी ने सीबीआई के एक कार्यक्रम में एजेंसी से कहा कि भ्रष्टाचार से लड़ने में किसी को भी बख्शा नहीं जाना चाहिए। पीएम मोदी ने दिल्ली में एक कार्यक्रम में कहा था कि देश आपके साथ है।

शिक्षक भर्ती घोटाले में पश्चिम बंगाल के कई नेता व अधिकारी जेल में...

बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी को पिछले साल जुलाई में ईडी ने शिक्षक भर्ती घोटाले में कथित संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया था। ईडी मामले में मनी ट्रेल का पता लगा रही है। इस मामले में शिक्षा विभाग के कई अधिकारी और कुछ स्थानीय तृणमूल नेता भी हिरासत में हैं। इस केस में अभिषेक बनर्जी को भी समन जारी किया गया था लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने जांच पर रोक लगा दी। अब पश्चिम बंगाल में पशु तस्करी स्कैम में करोड़ों के अवैध धन मामले में सीबीआई ने नोटिस जारी किया है।

यह भी पढ़ें:

मनीष सिसोदिया को राहत नहीं: आबकारी केस में जेल में बंद पूर्व उपमुख्यमंत्री की ज्यूडिशियल कस्टडी बढ़ाई गई, जानिए कबतक रहना होगा सलाखों के पीछे…

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh