टीएमसी नेता के हत्यारे सीसीटीवी फुटेज में कैद, सैफुद्दीन लस्कर की गोली मारकर जॉयनगर में हुई थी हत्या

Published : Nov 14, 2023, 08:01 PM ISTUpdated : Nov 14, 2023, 08:10 PM IST
murder 1

सार

यह फुटेज हत्या के पहले का है जिसमें टीएमसी नेता के साथ संदिग्ध दिख रहे हैं। टीएमसी नेता सैफुद्दीन लस्कर की सोमवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 

TMC leader Saifuddin Laskar murder: पश्चिम बंगाल के जॉयनगर में हुई टीएमसी नेता की हत्या में पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। पुलिस ने सीसीटीवी के फुटेज को रिकवर कर लिया है। यह फुटेज हत्या के पहले का है जिसमें टीएमसी नेता के साथ संदिग्ध दिख रहे हैं। टीएमसी नेता सैफुद्दीन लस्कर की सोमवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

क्या है क्लोज सर्किट कैमरा के फुटेज में?

पश्चिम बंगाल के जॉयनगर में तृणमूल कांग्रेस नेता सैफुद्दीन लस्कर की बाइक सवार हत्यारों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या के पहले का रिकवर हुए सीसीटीवी फुटेज में यह दिख रहा है कि संदिग्ध, हत्या के पहले सैफुद्दीन लस्कर के पास से गुजर रहे हैं। फुटेज में तृणमूल नेता को सड़क पर चलते हुए दिखाया गया है। बाइक सवार संदिग्ध लोग उनके पास से गुजरते हैं। इन बाइक सवार संदिग्धों पर ही टीएमसी नेता की हत्या का संदेह है।

पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट

उधर, बंगाल पुलिस ने दावा किया है कि सैफुद्दीन लस्कर को गोली मारने वाले आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है। आरोपी ने अपना अपराध भी कबूल कर लिया है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज से हमलावरों की संख्या के बारे में सुराग मिला है। बताया जा रहा है कि यह एक कॉन्ट्रैक्ट किलिंग का मामला था। हालांकि, पुलिस ने अभी तक हत्या के पीछे के मकसद की पुष्टि नहीं की है।

कौन हैं सैफुद्दीन लस्कर?

सैफुद्दीन लस्कर जॉयनगर के बामुंगाची इलाके में तृणमूल इकाई का नेतृत्व करते थे। लस्कर की पत्नी पंचायत प्रधान है। उनकी हत्या के बाद समर्थकों की भीड़ ने प्रतिशोध में करीब 20 घरों में आग लगा दी। एक संदिग्ध की पीट-पीटकर हत्या भी कर दी गई। तृणमूल के नेताओं ने आरोप लगाए हैं कि CPM के समर्थक सैफुद्दीन लस्कर की हत्या के पीछे हैं। सीपीएम नेता सुजन चक्रवर्ती ने आरोप को खारिज किया है। उन्होंन कहा कि हत्या तृणमूल के भीतर आंतरिक कलह के चलते हुई है। सीपीएम पर दोष मढ़ने से कोई फायदा होने वाला नहीं है। पुलिस मामले की जांच करे और बताए कि सच्चाई क्या है। 

यह भी पढ़ें:

एडल्टरी को फिर माना जाएगा अपराध, संसदीय पैनल ने की सिफारिश, कहा-विवाह पवित्र संस्था इसे बचाया जाना चाहिए

PREV

Recommended Stories

पुतिन बोले- मोदी प्रेशर में आने वाले नेता नहीं, भारत को बताया दुनिया की उभरती ताकत
पुतिन के स्वागत में सजा पीएम हाउस, रूसी राष्ट्रपति संग मोदी की खास PHOTOS