शिक्षक भर्ती घोटाला में पूछताछ के लिए CBI दफ्तर पहुंचे TMC के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी

पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी TMC के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में पूछताछ के लिए कोलकाता स्थिति सीबीआई के दफ्तर पहुंचे हैं।

Vivek Kumar | Published : May 20, 2023 5:41 AM IST / Updated: May 20 2023, 02:38 PM IST

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी TMC के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में पूछताछ के लिए कोलकाता स्थिति सीबीआई के दफ्तर पहुंचे हैं। कुंतल घोष पत्र मामले में पूछताछ के लिए सीबीआई ने शुक्रवार को अभिषेक को समन भेजा था। उन्हें शनिवार को पूछताछ के लिए पेश होने के लिए कहा गया था। 

सीबीआई ने दावा किया है कि शिक्षक भर्ती घोटाले में कुंतल घोष की अहम भूमिका थी। वह शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों से पैसे मांगता था। कुंतल घोष ने स्पेशल सीबीआई जज को पत्र लिखा था। इसमें आरोप लगाया गया था कि सीबीआई उसपर तृणमूल कांग्रेस के बड़े नेताओं समेत पार्टी के नेशनल जनरल सेक्रेटरी अभिषेक बनर्जी का नाम लेने के लिए दवाब बना रही है।

सुप्रीम कोर्ट जाएंगे अभिषेक बनर्जी
अभिषेक बनर्जी कलकत्ता हाईकोर्ट के उस आदेश को चुनौती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट जाएंगे जिसमें ईडी और सीबीआई को कुंतल घोष पत्र मामले में उनसे पूछताछ करने की अनुमति दी गई थी।

अभ्यर्थी को मिले नंबर के आधार पर घोष मांगता था पैसे
कोर्ट ले जाए जाने के दौरान घोष ने कहा था, "वे मुझपर आरोप लगा रहे हैं कि अभिषेक बनर्जी पर शिक्षक भर्ती घोटाला केस में शामिल होने का आरोप लगाऊं। मैंने जज को इस संबंध में विस्तार से जानकारी दी है।" वहीं, सीबीआई ने कहा है कि घोष घोटाले का मास्टरमाइंड था। उसने अभ्यर्थियों के लिए रेट लिस्ट बना रखी थी। TET परीक्षा में अभ्यर्थी को मिले नंबर के आधार पर पैसे लिए जाते थे। जिस अभ्यर्थी के नंबर कम होते उससे अधिक पैसे की डिमांड की जाती थी।

अभिषेक बनर्जी ने सीबीआई को दी थी गिरफ्तार करने की चुनौती

पूछताछ के लिए बुलाए जाने के बाद अभिषेक बनर्जी ने सीबीआई को चुनौती देते हुए कहा था कि अगर उनके पास कोई सबूत है तो गिरफ्तार कर लें। अभिषेक जनसंपर्क अभियान पर थे। अभिषेक ने कहा था, "मैं सीबीआई की पूछताछ से डरने वाला नहीं हूं। किसी के आगे हाथ नहीं जोड़ूंगा। बीजेपी मेरे जनसंपर्क अभियान में मिल रहे जनसमर्थन से डर गई है। सीबीआई ने मुझे बुलाया है। वे (बीजेपी) चाहते हैं कि मेरा जनसंपर्क अभियान बंद हो जाए।"

Share this article
click me!