आज दिल्ली-NCR में नहीं मिलेंगे ऑटो-टैक्सी, इस वजह से की हड़ताल

नई दिल्ली. गुरुवार को यूनाइटेड फ्रंट ऑफ ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (यूएफटीए) ने ट्रैफिक नियम संशोधन अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के खिलाफ एक दिन के हड़ताल का घोषणा की है। जिसके चलते दिल्ली-एनसीआर में लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Asianet News Hindi | Published : Sep 19, 2019 5:18 AM IST

नई दिल्ली. गुरुवार को यूनाइटेड फ्रंट ऑफ ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (यूएफटीए) ने ट्रैफिक नियम संशोधन अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के खिलाफ एक दिन के हड़ताल का घोषणा की है। जिसके चलते दिल्ली-एनसीआर में लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, हड़ताल की स्थिति में दिल्ली-एनसीआर के लोग मेट्रो की सवारी कर अपने गंतव्य स्थल तक पहुंच सकते हैं।

ओला-उबर बिना हड़ताल के कर रहे समर्थन
ओला-उबर ने हड़ताल को लेकर किसी तरह की घोषणा नहीं की है, लेकिन ड्राइवरों का संगठन इस हड़ताल का समर्थन कर रहा है। इस कारण ज्यादातर टैक्सियां सड़क से नदारद हैं क्योंकि उन्हें डर है कि गाड़ी चलाने के दौरान हड़ताल करने वाले संगठन उनकी कार को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

Latest Videos

कई स्कूलों की आज छुट्टी
इस समस्या से बचने के लिए कई स्कूलों ने आज बंद रखने का फैसला किया है। हालांकि स्कूल बंद रखने के लिए सरकार की तरफ से कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। प्राइवेट ऑपरेटरों की तरफ से बसों की उपलब्धता नहीं होने के कारण स्कूलों को बंद किया गया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

बदलापुर कांड में नया सस्पेंस, वैन में मिले धब्बे और रिपोर्ट ने भी उड़ाए होश । Badlapur Akshay Shinde
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ दुनिया का सबसे खतरनाक प्लान बना रहा ईरान, अमेरिकी एजेंसियां अलर्ट
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
गैस से क्रेडिट कार्ड तक...1 अक्टूबर से बदल जाएंगे 5 नियम । 1 October New Rule