मोदी ने कहा-दोनों देशों के बीच सहयोग का नया दौर शुरू होगा, जिनपिंग ने इसे यादगार लम्हा बताया

भारत दौरे पर आए चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का आज दूसरा दिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति जिनपिंग की मुलाकात हुई। दोनों दिग्गज नेताओं के बीच सुबह करीब 10 बजे कोव रिजॉर्ट में यह बैठक हुई।

Asianet News Hindi | Published : Oct 12, 2019 3:54 AM IST / Updated: Oct 12 2019, 12:22 PM IST

महाबलीपुरम. भारत दौरे पर आए चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का आज दूसरा दिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति जिनपिंग की मुलाकात हुई। दोनों दिग्गज नेताओं के बीच सुबह करीब 10 बजे कोव रिजॉर्ट में यह बैठक हुई। पीएम मोदी ने कहा, ऐतिहासिक शहर चेन्नई हमारे और चीन के बीच सांस्कृतिक और व्यापारिक आदान-प्रदान का साक्षी है। पिछले 2000 सालों में चीन और भारत मुख्य शक्तियां रही हैं। पिछले साल वुहान में इनफॉर्मल समिट में संतुलन और फ्रेश मूमेंटम आया है। दोनों देशों के बीच कूटनीतिक आदान प्रदान भी बढ़ा है। एक दूसरे के कंसर्न के बारे में सेंसेटिव रहेंगे। 

पीएम ने कहा, हमारे संबंध विश्व में स्थिरता के कारण रहेंगे. यह हमारी बड़ी उपलब्धियां हैं। चेन्नई समिट में अब तक हमारे बीच द्विपक्षीय और वैश्विक मुद्दों पर विनिमय हुआ है। आज के हमारे चेन्नई कनेक्ट से दोनों देशों के बीच सहयोग का नया दौर शुरू होगा। अब मैं आपको प्रारंभिक स्टेटमेंट के लिए इनवाइट करता हूं।

 

अनौपचारिक मुलाकात का फैसला काफी अच्छा है- जिनपिंग
शी जिनपिंग ने कहा, हम आपके स्वागत से काफी खुश हैं। इसके लिए हम प्रधानमंत्री मोदी का शुक्रिया अदा करते हैं। यहां के लोगों ने भी खुशी के साथ हमारा स्वागत किया। यह मेरे लिए यादगार अनुभव रहा है। इसका चीनी लोगों पर भी काफी प्रभाव होगा। चीनी मीडिया ने भारत चीन संबंधों पर काफी लेख प्रकाशित किए हैं। हम पिछली बार वुहान में मिले थे। मैं मानता हूं कि यह अच्छा विचार है कि वुहान समिट से हमारे बीच संतुलित और कामयाब संबंध बने हैं। अब तक जो भी फैसले लिए गए हैं, इससे साबित होता है कि हमारा इनफॉर्मल समिट का फैसला अच्छा है। भारत के साथ संबंध बढ़ाना हमारी प्राथमिकता रही है। हम दोनों के बीच आज दिल से दिल की बातचीत हुई। मैंने बातचीत का काफी मजा लिया। उम्मीद है कि कल और आज की बातचीत का सकारात्मक नतीजा निकलेगा।

 दो दिन के दौरे पर भारत आए हैं जिनपिंग
बता दें कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग 11 अक्टूबर को भारत के दो दिवसीय दौरे पर आए हैं। एयरपोर्ट पर उनका शानदार स्वागत हुआ और वहां उन्होंने भारत की महान संस्कृति की एक झलक देखी। इसके बाद सड़क के रास्ते वो चेन्नई से करीब 50 किलोमीटर दूर स्थित महाबलीपुरम पहुंचे जहां प्रधानमंत्री मोदी तमिलनाडु की पारंपरिक पोशाक वेष्टी में शी जिनपिंग का इंतज़ार कर रहे थे। बता दें कि इस दौरे पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनौपचारिक मुलाकात की। जिनपिंग का यह दूसरा अनौपचारिक दौरा है।

Share this article
click me!