कुंभ में पहला शाही स्नान आज: कोविड नेगेटिव वालों को ही मिलेगी एंट्री, जूना अखाड़ा पहले करेगा स्नान

कुंभनगरी हरिद्वार में महाशिवरात्रि के मौके पर सभी सात संन्यासी अखाड़े शाही स्नान करेंगे। इस बार कोरोना की वजह से कुंभ चार महीने से कम कर एक महीने का कर दिया गया है। उप निदेशक सूचना योगेश मिश्रा ने बताया कि सुबह 8 बजे से स्नान शुरू होकर रात 8 बजे तक चलेगा। 12 अप्रैल सोमवती अमावस्या और 14 अप्रैल मेष संक्रांति के मुख्य शाही स्नान पर सभी 13 अखाड़ों का हरिद्वार कुंभ में स्नान होगा।

हरिद्वार. कुंभनगरी हरिद्वार में महाशिवरात्रि के मौके पर सभी सात संन्यासी अखाड़े शाही स्नान करेंगे। इस बार कोरोना की वजह से कुंभ चार महीने से कम कर एक महीने का कर दिया गया है। उप निदेशक सूचना योगेश मिश्रा ने बताया कि सुबह 8 बजे से स्नान शुरू होकर रात 8 बजे तक चलेगा। 12 अप्रैल सोमवती अमावस्या और 14 अप्रैल मेष संक्रांति के मुख्य शाही स्नान पर सभी 13 अखाड़ों का हरिद्वार कुंभ में स्नान होगा।

अवधेशानंद करेंगे सबसे पहले स्नान 
जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी पूजा अर्चना करने के बाद शाही स्नान के दिन सबसे पहले गंगा में स्नान के लिए जाएंगे। इसके बाद ही अखाड़े के नागा संन्यासियों के आलवा अन्य संत एक साथ स्नान करेंगे। 

Latest Videos

हरिद्वार आने के लिए पंजीकरण अनिवार्य
हरिद्वार आने वाले हर व्यक्ति को कुंभ मेला पोर्टल पर पंजीकरण और 72 घंटे पूर्व की कोविड निगेटिव रिपोर्ट लानी होगी। एसओपी लागू होने की अवधि से पहले हरिद्वार आकर होटलों, धर्मशाला और आश्रमों में ठहरने वाले लोगों की भी कोविड जांच की जाएगी। बॉर्डर और मेला क्षेत्र में 40 टीमें कोविड की रैंडम जांच भी करेंगी।

स्पाइस हेल्थ ने कुंभ मेले में किए खास इंतजाम
विमानन कंपनी स्पाइसजेट के प्रमोटर्स की ओर से शुरू की गई कंपनी SpiceHealth ने कुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं को RT-PCR tests की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए उत्तराखंड के बॉर्डर पर पांच जगहों पर खास कैंप लगाए हैं।  इस सुविधा के लिए कंपनी ने हरिद्वार में कई जगहों पर मोबाइल लैब भी लगाई हैं।

COVID19 के चलते होटलों ने किए खास इंतजाम
गंगा के किनारे बने कई होटलों ने गंगा में स्नान के लिए प्राइवेट घाट और प्राइवेट आरती का इंतजाम किया है। वहीं इन सुविधाओं के साथ ही गेस्ट को होटल में रुकने वाले ग्राहकों को काढ़ा पीने को दिया जा रहा है। पसंद के मुताबिक काढ़े में कई तरह के फ्लेवर का भी इंतजाम है।

होटलों में दी जा रही इम्यूनिटी बढ़ाने वाली डिश
हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए हर के पुरी के पास स्थित होटल जैसे Haveli Hari Ganga, Ganga Lahari सहित अन्य होटलों में नहाने के लिए प्राइवेट घाट का इंतजाम किया गया है। होटलों में सेनेटाइजेशन और खाने पीने को लेकर खास ध्यान रखा जा रहा है। खाने में कई तरह की इम्यूनिटी बढ़ाने वाली डिश भी परोसी जा रही है।

'कुंभ मेला' ऐप लॉन्‍च, मिलेगी ये जानकारियां
उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने बताया कि मुरादाबाद रेलवे डिवीजन ने 'कुंभ मेला' ऐप लॉन्‍च किया है। यह मोबाइल ऐप तीर्थयात्रियों को ट्रेनों के बारे में और कोविड-19 को लेकर सरकार की गाइडलाइन की जानकारी देगा। यात्री ट्रेनों के बारे में जानकारी के साथ ही स्थानीय मंदिरों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि हम किसी भी बदलाव के बारे में हर यात्री को एसएमएस अलर्ट भेजते हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result