Today's Update : देश में तबलीगी जमात पर पूर्ण प्रतिबंध लगाएं , विहिप की मोदी सरकार से मांग...

विहिप ने कहा कि दिल्ली स्थित निजामुद्दीन मरकज इमारत और तबलीगी जमात के बैंक खातों को सील किया जाए और इसके आर्थिक स्रोतों के बारे में पता लगाया जाना चाहिए।

नई दिल्ली। विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने गुरुवार को मांग उठाई कि सरकार भारत में तबलीगी जमात पर पूर्ण प्रतिबंध लगाए। उसने दारुल उलूम देवबंद और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) पर निशाने साधते हुए आरोप लगाया कि ये तबलीगी जमात को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर से मदद पहुंचाते हैं। विहिप ने कहा कि दिल्ली स्थित निजामुद्दीन मरकज इमारत और तबलीगी जमात के बैंक खातों को सील किया जाए और इसके आर्थिक स्रोतों के बारे में पता लगाया जाना चाहिए। विहिप ने आरोप लगाया- न केवल भारत, बल्कि पूरी दुनिया तबलीगी जमात और इसके निजामुद्दीन मरकज के गैर-कानूनी कामों के कारण आज गंभीर परेशानी में है। बयान में मांग की गई कि भारत में तबलीगियों, तबलीगी जमात और इज्तिमा पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया जाए। उल्लेखनीय है कि सऊदी अरब ने तबलीगी जमात और अल-अहबाब को समाज के लिए खतरा और आतंकवाद का प्रवेश द्वार करार देते हुए इन संगठनों पर प्रतिबंध लगा दिया था। 

गुजरात के केमिकल प्लांट में ब्लास्ट, 2 की मौत



गोधरा।
गुजरात (Gujrat) के पंचमहल जिले में गुरुवार को एक केमिकल प्लांट की एक यूनिट में विस्फोट हो गया। इसके बाद वहां आग लग गई। घटना में प्लांट में काम करने वाले दो मजदूरों की मौत हो गई और 15 अन्य झुलस गए। पंचमहल की एसपी लीना पाटिल ने बताया कि घोघंबा तालुका में रंजीतनगर गांव के पास स्थित ‘गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स लिमिटेड' (GFL) के केमिकल प्रोडक्शन यूनिट में विस्फोट सुबह करीब 10 बजे हुआ। घटनास्थल पर तलाश एवं बचाव कार्य का जायजा लेने पहुंची अधिकारी ने कहा- ‘ विस्फोट के बाद आग लगने से एक कर्मचारी की मौत हो गई। हो गई और 15 से 16 अन्य लोग झुलस गए। उन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। उनमें से कई बुरी तरह झुलस गए हैं। संयंत्र में अन्य लोगों की तलाश जारी है। आग पर काबू पा लिया गया है। कम्पनी की वेबसाइट पर दी जानकारी के अनुसार, जीएफएल के पास फ्लोरीन रसायन विज्ञान का 30 साल का अनुभव है। 

 

आज की अन्य बड़ी खबरें... 
शूटर Konica Layak की रहस्यमयी मौत, शादी की चल रहीं थीं तैयारी..Sonu Sood ने भेजी थी जर्मन राइफल
धनबाद।
झारखंड से दुखद खबर सामने आई है, जहां नेशनल शूटर कोनिका लायक (national shooter Konica Layak) की संदिग्ध परिस्थितियों में कोलकाता में मौत हो गई। कनिका ने राष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीते हैं, झारखंड ही नहीं खेल जगत में भी उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। उनके शूटिंग के फैन बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ( bollywood actor sonu sood) तक हैं। लेकिन उनकी रहस्यमय मौत से परिवार के साथ कई लोग स्तब्ध हैं।यह हादसा है या साजिश इसका पता नहीं चल सका है। जानिए कैसे एक्टर सोनू सूद ने कोनिका को गिफ्ट में भेजी थी ढाई लाख की जर्मन राइफल। विस्तृत खबर 

बिहार के सीतामढ़ी में एक-एक कर फटे 15 LPG सिलेंडर
सीतामढ़ी। 
बिहार के सीतामढ़ी में गुरुवार सुबह 15 LPG सिलेंडरों में विस्फोट हुआ। घटना रुन्नीसैदपुर स्थित एक धर्म कांटे में हुई। यहां रखे 15 गैस सिलेंडरों में अचानक आग लग और इसके बाद सभी सिलेंडर फट गए। वहीं, पास में खड़े खाली गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में भी ब्लास्ट से आग लग गई। हादसे में एक ट्रक भी जल गया। हादसे में किसी की जान जाने की खबर नहीं है।

दिल्ली में ओमीक्रोन के 4 नए मरीज मिले, देश में अब तक 77 मरीज
नई दिल्ली। 
दक्षिण अफ्रीका (South Africa) से आया कोरोना (Covid 19) का नया ओमीक्रोन वैरिएंट (Coronavirus new Variant Omicron) का कहर देश में बढ़ता जा रहा है। बुधवार को महाराष्ट्र में 4 मामलों के बाद गुरुवार को राजधानी दिल्ली में ओमीक्रोन के 4 नए मरीज सामने आए। इसके साथ ही दिल्ली में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10 पहुंच गई है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैने ने कहा कि इन 10 में से एक मरीज को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है और 9 अभी भी एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती हैं।महाराष्ट्र में इस वैरिएंट के सबसे ज्यादा 32 मरीज हैं। अब तक देश में ओमीक्रोन संक्रमितों की संख्या 77 तक पहुंच गई है। इसे देखते हुए कुछ राज्यों ने पाबंदियां शुरू कर दी हैं। विस्तृत खबर

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh