टोक्यो ओलंपिकः पाॅजिटिव होने पर भी कोई एथलीट नहीं होगा डिस्क्वालिफाई, बिना खेले मिलेगा मेडल

Published : Jun 15, 2021, 08:14 PM ISTUpdated : Jun 15, 2021, 08:17 PM IST
टोक्यो ओलंपिकः पाॅजिटिव होने पर भी कोई एथलीट नहीं होगा डिस्क्वालिफाई, बिना खेले मिलेगा मेडल

सार

आईओसी ने कहा कि खिलाड़ियों ने 18 महीने सख्त मेहनत करके यहां के लिए क्वालिफाई किया है। बहुत कठिन समय है। कोरोना की वजह से किसी की मेहनत को यूं ही बर्बाद नहीं किया जा सकता है। इसलिए खिलाड़ियों को राहत देते हुए कोविड पाॅजिटिव आने पर कुछ राहत दी गई है। इससे खेल भावना बनी रहेगी। 

टोक्यो। ओलंपिक खेल रहा खिलाड़ी अगर कोविड-19 संक्रमित हो गया तो वह डिस्क्वालिफाई नहीं किया जाएगा। संक्रमित खिलाड़ी को रिप्लेस किया जाएगा लेकिन उसका हक नहीं छीना जाएगा। उसे भी पदक दिया जाएगा। इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी के स्पोर्ट्स डायरेक्टर किट मैककोनल ने यह घोषणा की है। 

यह भी पढ़ेंः वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप: इंडिया ने किया 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, 5 फास्ट बॉलर को मिली जगह

फाइनल में अगर एथलीट हटेगा तो मिलेगा सिल्वर

एथलेटिक्स के किसी इवेंट के फाइनल में अगर कोई खिलाड़ी कोविड पाॅजिटिव होने के बाद हटता है तो उसे सिल्वर मिलेगा। 

कोविड को देखते हुए बनाया गया यह रूल

अगर कोई एथलीट हटता है तो उसकी जगह पर उसके बाद सबसे हाई रैंक वाले खिलाड़ी को जगह दी जाएगी। इसके अलावा अगर कोई टीम सेमी फाइनल में छोड़ती है तो उसकी जगह पर उस टीम को मौका दिया जाएगा जो क्वार्टर फाइनल खेली हो। इसी तरह गोल्ड मेडल के इवेंट में खेलने के दौरान अगर कोई खिलाड़ी हटता है तो उसे सिल्वर मिलेगा। 

यह भी पढ़ेंः अमेरिकी वैक्सीन नोवावैक्स का जल्द भारत में होगा प्रोडक्शन, क्लिनिकल ट्राॅयल एडवांस स्टेज में
 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

12 जनवरी से रेल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, जानें सिर्फ कौन लोग बुक कर पाएंगे टिकट
काला चश्मा, काली जैकेट, काली ही वॉच...यूथ दिवस पर देखिए PM मोदी का स्वैग