Tokyo Paralympics: पीएम मोदी ने मेडल जीतने वाले मरियप्पन व शरद कुमार से बात कर दी बधाई

मंगलवार को भारत के लिए मरियप्पन थंगावेलु (Mariyappan Thangavelu) ने सिल्वर और और शरद कुमार (Sharad Kumar) ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। दोनों ने हाई जंप के T63 इवेंट में मेडल हासिल किया। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 31, 2021 4:29 PM IST

नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक की तरह पैरालंपिक में पदक जीतने वाले खिलाडि़यों से पीएम मोदी लगातार संवाद कर रह हैं। वह खिलाडि़यों की हौसला आफजाई बार-बार कर रहे हैं। मंगलवार को पीएम मोदी ने मरियप्पन थंगावेलु और शरद कुमार से बात की और टोक्यो पैरालिंपिक में मेडल जीतने पर उन्हें बधाई दी।

पीएम ने खुशी जताई कि ओलंपिक हो या पैरालिंपिक, हमारे पदक विजेता भारत के विभिन्न हिस्सों से आ रहे हैं और यह एक अद्भुत संकेत है। पीएम ने दोनों एथलीटों से कहा कि ये मेडल उनकी लगातार मेहनत का नतीजा है।

शरद कुमार बोलेः आपसे बहुत प्रेरणा मिली

शरद कुमार ने पीएम से कहा कि उन्हें उनसे बहुत प्रेरणा मिली है। पीएम पैरा-एथलीटों को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष ध्यान रखते हैं जो एक शुभ संकेत है। उन्होंने यह भी याद किया कि जब वे यूक्रेन में प्रशिक्षण ले रहे थे तो पीएम कैसे उनको प्रोत्साहित और हौसला आफजाई करते थे। दोनों खिलाडि़यों ने सरकार की टॉप्स योजना की भी सराहना की।

दोनों ने हाई जंप के T63 इवेंट में हासिल किया मेडल

मंगलवार को भारत के लिए मरियप्पन थंगावेलु (Mariyappan Thangavelu) ने सिल्वर और और शरद कुमार (Sharad Kumar) ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। दोनों ने हाई जंप के T63 इवेंट में मेडल हासिल किया। थंगावेलु का ये दूसरा मेडल है इससे पहले उन्होंने रियो पैरालिंपिक में भी पदक जीता था।

मरियप्पन और शरद दोनों ने अपने पहले अटेंप्ट में ही 1.73 मीटर और 1.77 मीटर की ऊंचाई का सफल जंप किया। भारत के शरद कुमार शुरुआत से लीड में थे। हालांकि शरद 1.86 मीटर पर तीन अटेंप्ट के बाद भी सफल जंप नहीं कर पाए और ब्रॉन्ज मेडल के साथ गोल्ड की रेस से बाहर हो गए। मरियप्पन तीन अटेंप्ट में भी 1.86 मीटर का जंप क्लियर नहीं कर पाए जिस कारण उन्हें सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। पिछली बार भी रियो ओलिंपिक में भी भारत को हाई जंप में दो मेडल मिले थे। तब मरियप्पन थंगावेलु ने गोल्ड मेडल हासिल किया था।

यह भी पढ़ें:

लीजिए पेश है Taliban सरकार में पहला कबाड़ चीजों का बना म्यूजियम; जानिए ये क्या बला है

Taliban के 'सत्ता' में आते ही फिर जिंदा हुआ महिलाओं में टॉर्चर का खौफ, लेडी आर्टिस्ट ने दिखाया दर्द

जम्मू-कश्मीरः अचानक कहां गायब हो गए घाटी के 60 युवा, एलओसी पर आतंकी कैंप हुए आबाद

Share this article
click me!