110
गौतम सिंघानिया और नवाज मोदी - 8,700 करोड़
रेमंड ग्रूप के चेयरमैन गौतम सिंघानिया और नवाज मोदी का तलाक भारत में सबसे महंगा तलाक रहा था।
Subscribe to get breaking news alertsSubscribe 210
ऋतिक रोशन और सुजैन खान - 380 करोड़
बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन और इंटीरियर डिजाइनर सुजैन खान ने साल 2014 में लगभग 380 करोड़ रुपए लेकर अपनी शादी खत्म की थी।
310
सामंथा रूथ प्रभु और नागा चैतन्य - 200 करोड़ (अनुमानित)
तेलुगु स्टार सामंथा और नागा के बीच तलाक की घोषणा साल 2021 में की गई थी। रिपोर्ट्स के अनुसार नागा ने सामंथा ने 200 करोड़ रुपए एलुमनी दी थी।
410
आमिर खान और रीना दत्ता - 50 करोड़
आमिर खान की रीना दत्ता से पहली शादी 16 साल बाद साल 2002 में खत्म हो गई थी। ऐसे में आमिर खान ने करीब 50 करोड़ रुपए की एलुमनी दी थी।
510
करिश्मा कपूर और संजय कपूर - 14 करोड़ के बॉन्ड और संपत्ति
साल 2016 में उनके तलाक के समझौते में संपत्ति और उनके बच्चों के लिए करीब 14 करोड़ के बॉन्ड शामिल थे।
610
मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान - 10-15 करोड़
शादी के करीब 20 साल बाद मलाइका और अरबाज ने साल 2017 में तलाक ले लिया था। कथित तौर पर अरबाज ने मलाइका को 10-15 करोड़ दिया था।
710
सैफ अली खान और अमृता सिंह - 5 करोड़
सैफ अली खान का साल 2004 में अमृता सिंह से तलाक हो गया था। दोनों ने 5 करोड़ में समझौता किया था।
810
फरहान अख्तर और अधुना भबानी - बंगला और एलुमनी
फरहान अख्तर के अधुना से तलाक में एक समझौता शामिल था, जिसमें संपत्ति और एलुमनी शामिल थी।
910
शिखर धवन और आयशा मुखर्जी - 13 करोड़
क्रिकेटर शिखर धवन ने आयशा मुखर्जी को तलाक देने के बाद 13 करोड़ रुपए दिए थे।
1010
सानिया मिर्जा और शोएब मलिक - 1.50 करोड़
सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का हाई-प्रोफाइल तलाक था। शोएब ने सानिया को एलुमनी के तौर पर 1 करोड़ 50 लाख रुपए दिए थे।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.