Published : Mar 27, 2025, 02:20 PM ISTUpdated : Apr 02, 2025, 03:46 PM IST
Top famous markets of india: भारत के 10 फेमस बाजारों की खोज करें! यूनिक चीजों से लेकर ट्रेंडी कपड़ों तक, हर बाजार में कुछ खास है। दिल्ली, मुंबई, जयपुर और गोवा के बाजारों का अनुभव करें।
जयपुर के फेमस बाजारों में से एक, जौहरी बाजार ज्वेलरी के लिए फेमस है। इस बाजार में कपड़े और आर्कीचेक्चर भी मिलते हैं।
510
खान मार्केट, दिल्ली
खान मार्केट दिल्ली का सबसे लैविश मार्केट है। यह मार्केट दिल्ली के अन्य बाजारों की तुलना में बहुत महंगा है, लेकिन कुछ नया एक्सपीरिएंस करने वालों को यह मार्केट बहुत पसंद आएगा।
610
कोलाबा कॉजवे, मुंबई
कोलाबा कॉजवे, मुंबई एक चहल-पहल भरा स्ट्रीट मार्केट है। यहां कपड़ों से लेकर प्राचीन वस्तुओं तक सब कुछ मिलता है।
710
सरोजिनी नगर मार्केट, दिल्ली
सस्ते दामों पर ट्रेंडी कपड़ों के लिए फेमस सरोजिनी नगर मार्केट यंग लोगों के बीच में काफी फेमस है।
810
मापुसा फ्राइडे मार्केट, गोवा
मापुसा फ्राइडे मार्केट हफ्ते में एक बार लगती है। यह लोकल लोगों और टूरिस्ट दोनों को अट्रैक्ट करता है। यहां खास बात यह है कि यह गोवा की संस्कृति की झलक दिखाता है।
910
लाड बाजार, हैदराबाद
चारमीनार के पास स्थित, लाड बाजार लाख से बनी चूड़ियों के लिए फेमस है। यह एक ऐसी बाजार है, जहां पारंपरिक ड्रेसेस और गहने भी बिकते हैं।
1010
अंजुना पिस्सू बाजार, गोवा
अपने बोहेमियन वाइब के लिए जाना जाने वाला यह बाजार हर बुधवार को खुलता है और इसमें स्थानीय गहने, कपड़े और खाने के स्टॉल होते हैं।