Morning Roundup-21 Aug 2025: भारत में ऑनलाइन गेमिंग पर बड़ा फैसला, अब पैसे वाले गेमिंग ऐप्स नहीं हो सकेंगे डाउनलोड, पढ़ें सुबह की 5 बड़ी खबरें

Published : Aug 21, 2025, 08:17 AM IST
big news

सार

देश में एक ओर लोकसभा ने ऑनलाइन गेमिंग पर सख्त कानून पास कर बड़ा कदम उठाया है, तो दूसरी ओर मुंबई लगातार हो रही बारिश से जूझ रहा है। लगातार तीसरे दिन सारे स्कूल-कॉलेज सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। आइए जानते हैं सुबह 8 बजे तक की 5 बड़ी अपडेट्स। 

 

उपराष्ट्रपति चुनाव: विपक्षी उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी आज 11:30 बजे भरेंगे नामांकन

विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी 21 अगस्त सुबह 11:30 बजे नामांकन करेंगे। इस दौरान सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और रामगोपाल यादव सहित INDIA ब्लॉक के कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे।

शादी से इनकार पर प्रेमी ने उठाया खौफनाक कदम, कार समेत प्रेमिका को नदी में धकेला

कर्नाटक के हासन जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बेलूर तालुक के चंदनहल्ली गांव में 32 साल की श्वेता की उसके शादीशुदा प्रेमी ने हत्या कर दी। वजह सिर्फ इतनी थी कि श्वेता ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया था। यह वारदात रविवार देर शाम हुई। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

भारत में ऑनलाइन गेमिंग पर रोक, अब पैसे वाले गेमिंग ऐप्स नहीं कर सकेंगे डाउनलोड

देश में ऑनलाइन गेमिंग को लेकर बड़ा कदम उठाया गया है। लोकसभा ने प्रमोशन एंड रेगुलेशन ऑफ ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 पास कर दिया है। इस बिल के लागू होने के बाद पैसे से जुड़े सभी ऑनलाइन गेम पर पूरी तरह रोक लग जाएगी। यानी लोग अब गूगल प्ले स्टोर से ऐसे गेमिंग ऐप्स डाउनलोड नहीं कर पाएंगे। सरकार का कहना है कि इस फैसले से देश के करीब 45 करोड़ लोग ऑनलाइन गेमिंग की लत और इसके नुकसान से मुक्त हो सकेंगे।

मुंबई में बारिश का रौद्र रूप, तीसरे दिन भी बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज

मुंबई में लगातार बारिश से हालात बेकाबू होते जा रहे है। बारिश के कारण लगातार तीसरे दिन भी स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तरों पर ताला लटका हुआ है। बीएमसी ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और जरूरत पड़ने पर हेल्पलाइन नंबर 1916 पर संपर्क करने की अपील की है।

नागपुर यूनिवर्सिटी ने BBA छात्रों को थमा दी बी.कॉम की मार्कशीट

नागपुर यूनिवर्सिटी में बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां छात्रों ने BBA की परीक्षा दी, लेकिन उन्हें बी.कॉम की मार्कशीट थमा दी गई। परीक्षा विभाग की इस गंभीर गलती से नाराज छात्रों ने कांग्रेस मुस्लिम माइनॉरिटी कमेटी के अध्यक्ष वसीम खान के नेतृत्व में परीक्षा विभाग का घेराव किया। छात्रों का कहना है कि इस लापरवाही से उनका शैक्षणिक नुकसान हो रहा है और यूनिवर्सिटी को तुरंत इस गलती को सुधारना चाहिए।


यह भी पढ़ें: काला कपड़ा पहन लोकसभा में बोले राहुल गांधी- मध्ययुगीन काल में जा रहा देश, चलेगी राजा की मर्जी

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

पुतिन बोले- किस बेस पर खुद को ग्रेट नेशन बताते हैं G7, इनसे बड़ी इकोनॉमी तो भारत
पुतिन बोले- मोदी प्रेशर में आने वाले नेता नहीं, भारत को बताया दुनिया की उभरती ताकत