कौन-कौन सी दिग्गज कंपनियों ने भाजपा को दिया चंदा? जानें डोनेशन देने में कौन है टॉप पर?

Published : Dec 22, 2025, 10:27 AM IST
Gujarat BJP

सार

बीजेपी को पिछले वित्त वर्ष में ₹6073 करोड़ का चंदा मिला, जो 53% की वृद्धि है। इलेक्टोरल बॉन्ड के बाद अब इलेक्टोरल ट्रस्ट चंदे का मुख्य जरिया हैं। सीरम इंस्टीट्यूट, वेदांता और रुंगटा सन्स प्रमुख दानदाताओं में शामिल हैं।

नई दिल्ली: बीजेपी ने पिछले शुक्रवार को पिछले वित्त वर्ष में मिले चंदे का पूरा ब्योरा जारी किया। इसके मुताबिक, एक ही साल में बीजेपी के खाते में 6073 करोड़ रुपये आए। यह पिछले साल की तुलना में 53% ज़्यादा है। 2023-24 में बीजेपी को 3967 करोड़ रुपये का चंदा मिला था। इसमें से 42% उस समय इलेक्टोरल बॉन्ड के ज़रिए मिला था।

लेकिन इलेक्टोरल बॉन्ड खत्म होने के बाद, अब इलेक्टोरल ट्रस्ट राजनीतिक दलों के लिए चंदा पाने का मुख्य ज़रिया बन गए हैं। इसके ज़रिए बीजेपी को 3112 करोड़ रुपये मिले। बाकी बचे 2,961 करोड़ रुपये लोगों और कॉर्पोरेट कंपनियों ने बीजेपी को दिए। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (100 करोड़ रुपये), रुंगटा सन्स प्राइवेट लिमिटेड (95 करोड़ रुपये), और वेदांता लिमिटेड (67 करोड़ रुपये) दूसरे बड़े दानदाताओं में शामिल थे। मैक्रोटेक डेवलपर्स लिमिटेड (65 करोड़ रुपये), डेराइव इन्वेस्टमेंट्स (53 करोड़ रुपये), मॉडर्न रोड मेकर्स प्राइवेट लिमिटेड (52 करोड़ रुपये), और लोटस होमटेक्सटाइल्स लिमिटेड (51 करोड़ रुपये) चंदा देने वाली मुख्य कंपनियाँ हैं।

सफल गोयल रियलिटी एलएलपी, आईटीसी लिमिटेड, ग्लोबल आईवी वेंचर्स एलएलपी, आईटीसी इन्फोटेक इंडिया लिमिटेड, हीरो एंटरप्राइजेज पार्टनर वेंचर्स, मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड, सुरेश अमृतलाल कोटक और हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड भी बीजेपी को बड़ा चंदा देने वाली कुछ अन्य कंपनियाँ हैं। 2024-25 में बीजेपी को मिला चंदा पिछले पांच सालों में सबसे ज़्यादा है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

ससुराल में जाकर पिता ने किया 7 महीने की प्रेग्नेंट बेटी का मर्डर-जानें वजह
बाबरी मस्जिद निर्माण पर Mohan Bhagwat का बड़ा बयान, बोले ‘यह एक राजनीतिक षड्यंत्र है...’