अल्पसंख्यकों से अत्याचार की पोल खोलने पर इस लड़की से डरी इमरान सरकार, एंटी नेशनल किया घोषित

पाकिस्तान प्रशासन ने एक प्रसिद्ध मानवाधिकार वकील जलीला हैदर को लाहौर एयरपोर्ट से हिरासत में ले लिया। जलीला हैदर ब्रिटेन के लिए रवाना हो रही थीं, उसी वक्त उन्हें हिरासत में लिया गया।

लाहौर. पाकिस्तान प्रशासन ने एक प्रसिद्ध मानवाधिकार वकील जलीला हैदर को लाहौर एयरपोर्ट से हिरासत में ले लिया। जलिला हैदर ब्रिटेन के लिए रवाना हो रही थीं, उसी वक्त उन्हें हिरासत में लिया गया। उन्हें राज्य विरोधी गतिविधियों में शामिल पाया गया है।  
 
जलीला हैदर को पाकिस्तान में महिलाओं के अधिकारों के लिए लड़ने पर पिछले साल बीबीसी की 100 प्रभावशाली महिलाओं में शामिल किया गया था। हैदर ब्रिटेन में महिलाओं के मुद्दों पर एक वर्कशॉप में शामिल होने जा रही थीं, उन्हें इमिग्रेशन डिपार्टमेंट के अफसरों ने हिरासत में लिया। 
 
'नो फ्लाई लिस्ट में डाला गया नाम'
जलीला हैदर ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया, उन्हें कुछ घंटों बाद ही रिहा कर दिया गया। हालांकि, उन्हें देश छोड़कर जाने से रोक दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि उनका नाम नो फ्लाई लिस्ट में डाला गया है। 
 
उन्होंने बताया कि एक अधिकारी ने उन्हें बताया कि वे राज्य विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं, इसलिए उनका नाम एग्जिट कंट्रोल लिस्ट में डाला गया है। हैदर ने कहा, उन्हें नहीं पता कि उन्होंने कौन सी ऐसी राज्य विरोधी गतिविधियां की हैं।

'मैंने महिलाओं और अल्पसंख्यकों के मुद्दे उठाए'
32 साल की जलीला ने कहा, मैंने महिलाओं, अल्पसंख्यकों, बलूचिस्तान की समस्याओं को उठाया, जो लोग आज महसूस कर रहे हैं। हैदर लंबे वक्त से अफगानिस्तान की सीमा के पास और बलूचिस्तान प्रांत में महिलाओं, अल्पसंख्यकों के हकों के लिए काम कर रही हैं। 

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025 : महाकुंभ नगरी के इस झरने का सच कर देगा आपको हैरान #Shorts #Mahakumbh2025
नए साल पर पूरी रात होंगे खाटू श्याम के दर्शन, जानें क्या है खास #Shorts
भारत आएगा 26/11 हमले में शामिल तहव्वुर राणा, अमेरिकी कोर्ट ने दे दी हरी झंडी । Tahawwur Rana
'सॉरी... दुर्भाग्य से भरा रहा पूरा साल' मणिपुर हिंसा के लिए ये क्या बोले सीएम बीरेन सिंह
Lucknow Hotel Murder Case: क्यों मां और 4 बहनों का हत्यारा बन गया भाई? होटल में मिली 5 लाशें