22 जुलाई 2025- दोपहर 12 बजे तक की 10 बड़ी खबरें: इंडियन आर्मी को मिला अपाचे, MiG-21 रिटायर

Published : Jul 22, 2025, 02:01 PM ISTUpdated : Jul 22, 2025, 02:10 PM IST

22 जुलाई 2025, दोपहर 12 बजे तक की 10 प्रमुख खबरों पर नजर डालें। इंडियन आर्मी को अपाचे अटैक हेलीकॉप्टर की पहली खेप मिली है। वहीं, MiG-21 लड़ाकू विमान को इंडियन एयरफोर्स से रिटायर किया गया है।

PREV
110
1- भारतीय सेना के लिए अपाचे अटैक हेलीकॉप्टरों की पहली खेप पहुंची

इंडियन आर्मी के लिए अपाचे अटैक हेलीकॉप्टरों की पहली खेप भारत पहुंच गई है। भारतीय सेना द्वारा इन हेलीकॉप्टरों को जोधपुर में तैनात किया जाएगा।

210
2- राष्ट्रपति ने मंजूर किया जगदीप धनखड़ का इस्तीफा

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का इस्तीफा मंजूर कर लिया है। धनखड़ ने सोमवार को स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दिया था। अब चुनाव आयोग को उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव कराना होगा।

310
3-पीएम नरेंद्र मोदी ने की जगदीप धनखड़ के अच्छे स्वास्थ्य की कामना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जगदीप धनखड़ के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है। X पर उन्होंने पोस्ट किया, “श्री जगदीप धनखड़ जी को भारत के उपराष्ट्रपति सहित कई भूमिकाओं में देश की सेवा करने का अवसर मिला है। मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।”

410
4- सुप्रीम कोर्ट का आदेश कांवड़ यात्रा मार्ग पर स्थित सभी होटल मालिकों को रखना होगा लाइसेंस

सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि कांवड़ यात्रा मार्ग पर मौजूद सभी होटलों के मालिकों को वैधानिक लाइसेंसिंग और रजिस्ट्रेशन नियमों का पालन करना होगा। कोर्ट ने कहा, “इस समय, सभी संबंधित होटल मालिकों को वैधानिक रूप से आवश्यक लाइसेंस और पंजीकरण प्रमाणपत्र के आदेश का पालन करना होगा।”

510
5- केरल में फंसे ब्रिटिश F-35 लड़ाकू विमान ने भरी उड़ान, लौटा अपने देश

केरल के तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर एक महीने से ज्यादा समय से फंसा ब्रिटिश F-35 लड़ाकू विमान आखिरकार स्वदेश लौट आया। यह विमान 14 जून से जमीन पर खड़ा था।

610
6- 62 साल की सेवा के बाद MiG-21 इंडियन एयरफोर्स से रिटायर

एक इंजन वाला लड़ाकू विमान MiG-21 मंगलवार को इंडियन एयरफोर्स से रिटायर हो गया। इसने 62 साल सेवा दी है।

710
7- लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित

विपक्षी सांसदों द्वारा SIR (विशेष गहन समीक्षा) और अन्य मुद्दों पर चर्चा की मांग को लेकर की गई नारेबाजी के चलते लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

810
8- अहमदाबाद एयरपोर्ट को मिली बम से उड़ान की धमकी

अहमदाबाद एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ईमेल के जरिए यह धमकी दी गई। एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ाई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

910
9- ICICI बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर दोषी पाई गईं

ICICI बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर को वीडियोकॉन समूह को 300 करोड़ रुपए का लोन स्वीकृत करने के बदले में 64 करोड़ रुपए की रिश्वत लेने का दोषी पाया है। ट्रिब्यूनल ने पुष्टि की कि यह लेन-देन अप्रत्यक्ष रूप से उनके पति दीपक कोचर की कंपनी के माध्यम से किया गया था।

1010
10 गीता गोपीनाथ अगस्त में छोड़ेंगी IMF

आईएमएफ में दूसरे नंबर की अधिकारी गीता गोपीनाथ अगस्त में पद छोड़ेंगी। वह हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में अर्थशास्त्र की प्रोफेसर के रूप में फिर से शामिल होने वाली हैं।

Read more Photos on

Recommended Stories