
कोलकाता में पिछले साल हुए आरजी कर हॉस्पिटल (RG Kar Hospital) डॉक्टर रेप-मर्डर केस की बरसी पर पीड़िता के माता-पिता ने शनिवार को नबन्ना अभियान (Nabanna Abhiyan) निकाला। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात और न्याय की मांग को लेकर निकली इस रैली में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर टकराव हुआ। पीड़िता की मां ने आरोप लगाया कि नबन्ना की ओर बढ़ते समय पुलिस ने लाठीचार्ज किया जिससे उनके सिर पर गंभीर चोट आई। उनका कहना था कि हमें क्यों रोका जा रहा है? हम सिर्फ सचिवालय जाकर अपनी बेटी के लिए न्याय मांगना चाहते हैं।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) की सुबह भारी बारिश ने कहर बरपाया। दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के जैतपुर इलाके में शनिवार सुबह दीवार गिरने से कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में तीन पुरुष, दो महिलाएं और दो बच्चियां शामिल हैं। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, हादसा सुबह तब हुआ जब तेज बारिश के बीच एक पुरानी दीवार अचानक ढह गई और लोग उसके मलबे में दब गए।
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के 2024 लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के दौरान वोट चोरी के आरोपों और चुनाव आयोग पर लगाए गए गंभीर आरोपों को एनसीपी (शरद पवार) प्रमुख शरद पवार का समर्थन मिला है। मराठा क्षत्रप शरद पवार ने कहा कि राहुल गांधी जब इलेक्शन कमीशन पर आरोप लगा रहे हैं तो बीजेपी के लोग क्यों जवाब देने आ रहे हैं। इलेक्शन कमीशन को सारे आरोपों का जवाब देना चाहिए। पवार ने चौंकाने वाला दावा किया कि 2024 महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले दो लोग उनके पास आए और 288 में से 160 सीटें जीतने की गारंटी दी लेकिन उन्होंने और राहुल गांधी ने यह ऑफर ठुकरा दिया। उन्होंने कहा कि हम इस तरह की चीजों में शामिल नहीं होना चाहते।
मध्यप्रदेश को औद्योगिक विकास की दिशा में बड़ी सौगात मिलने जा रही है। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने बताया कि पीएम मोदी की पहल पर BEML (भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड) रेल कोच मैन्यूफैक्चरिंग हब की सौगात भोपाल को मिली है। इस ‘ब्रह्मा परियोजना’ का भूमि पूजन 10 अगस्त को औबेदुल्लागंज के दशहरा मैदान में होगा। रायसेन जिले के उमरिया गांव में 60 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन पर बनने वाली यह फैक्ट्री लगभग 1800 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 अगस्त 2025 (रविवार) को कर्नाटक के दौरे पर रहेंगे और राज्य में कई बड़े विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। पीएम, बेंगलुरू मेट्रो के येलो लाइन का उद्घाटन करने के अलावा तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का भी शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री कई परियोजनाओं की सौगात देंगे। सुबह करीब 11 बजे पीएम मोदी KSR रेलवे स्टेशन बेंगलुरु से तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद वे Bengaluru Metro Yellow Line का उद्घाटन करेंगे और RV रोड (Ragigudda) से इलेक्ट्रॉनिक सिटी तक मेट्रो की सवारी भी करेंगे।
फिल्म स्टार सैफ अली खान की पारिवारिक संपत्ति को लेकर चल रहे विवाद में शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला किया। कोर्ट ने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के उस आदेश पर अंतरिम रोक लगा दी, जिसमें भोपाल के अंतिम नवाब हमीदुल्ला खान की शाही संपत्ति से जुड़े दशकों पुराने संपत्ति विवाद को नए सिरे से फैसले के लिए निचली अदालत को भेजने का आदेश दिया गया था। जस्टिस पी एस नरसिम्हा और जस्टिस अतुल चंदुरकर की पीठ ने नवाब हमीदुल्ला खान के बड़े भाई के वंशज उमर फारुक अली और राशिद अली की याचिका पर नोटिस जारी किया। याचिका हाईकोर्ट के 30 जून के आदेश के खिलाफ दायर की गई थी। इसमें हाईकोर्ट के उस फैसले को चुनौती दी है, जिसमें 14 फरवरी 2000 को निचली अदालत के फैसले को खारिज कर दिया गया था। फैसले में नवाब की बेटी साजिदा सुल्तान, उनके बेटे मंसूर अली खान (पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान) और उनके कानूनी उत्तराधिकारियों, सैफ अली खान, सोहा अली खान, सबा सुल्तान और शर्मिला टैगोर के संपत्ति पर विशेष अधिकार को बरकरार रखा गया था।
अंबोली पुलिस ने साउथ एक्टर ध्रुव कुमार उर्फ ध्रुव सरजा के खिलाफ निर्माता-निर्देशक राघवेंद्र हेगड़े से 3.15 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है। हेगड़े का दावा है कि 2018 से 18% ब्याज के साथ, अब उनका कुल नुकसान 9.58 करोड़ रुपये हो गया है। एफआईआर के मुताबिक, कांदिवली पश्चिम निवासी और आरएच एंटरटेनमेंट और आर-9 एंटरटेनमेंट के मालिक, 52 वर्षीय हेगड़े ने 2016 में जग्गी दादा के साथ डायरेक्शन और मेकिंग में कदम रखा था। उन्होंने आरोप लगाया कि फिल्म की सक्सेस के बाद, ध्रुव उनके मुंबई ऑफिस आए और उनके साथ काम करने में इंटरेस्ट दिखाया। साल 2016 और 2018 के बीच, ध्रुव ने उन्हें फिल्म 'द सोल्जर' में सपोर्ट करने के लिए राजी किया, यहां तक कि इसकी स्क्रिप्ट भी दी।
बिग बॉस सीजन 19 का प्रीमियर 24 अगस्त, 2025 को कलर्स टीवी पर होने वाला है। ऐसे में कई टीवी और बॉलीवुड सेलेब्स के साथ-साथ यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के इसमें शामिल होने की खबरें आ रही हैं। वहीं अब, टेली चक्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार, एल्विश यादव की कॉलेज मेट और पहलगाम हमले के पीड़ित विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी नरवाल को शो के मेकर्स ने हिस्सा बनने के लिए संपर्क किया है।
ICICI बैंक ने अपने नियमित सेविंग्स अकाउंट्स के लिए मिनिमम मंथली एवरेज बैलेंस (MAB) की लिमिट बढ़ा दी है। इस बदलाव का असर नए कस्टमर्स पर होगा, जो अगस्त 2025 के बाद अकाउंट खोलेंगे। मेट्रो और अर्बन एरिया में अब मिनिमम बैलेंस 50,000 रुपए रखना होगी जो पहले सिर्फ 10,000 रुपए था। सेमी अर्बन की बात करें तो MAB अब 25,000 रुपए हो गई है। रूरल अकाउंट्स के लिए न्यूनतम बैलेंस 10,000 रुपए तय किया गया है। सैलरी अकाउंट्स पर यह नियम लागू नहीं होंगे।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा यूक्रेन में युद्ध समाप्त करने के उद्देश्य से वार्ता के लिए अगले शुक्रवार 15 अगस्त को अलास्का में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की घोषणा के बाद भारत के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भारत अमेरिका और रूस के बीच बैठक के लिए बनी सहमति का स्वागत करता है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत 15 अगस्त 2025 को अलास्का में होने वाली बैठक के लिए अमेरिका और रूसी संघ के बीच बनी सहमति का स्वागत करता है। यह बैठक यूक्रेन में चल रहे संघर्ष को समाप्त करने और शांति की संभावनाओं को खोलने का वादा करती है। जैसा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई मौकों पर कहा है कि यह युद्ध का युग नहीं है।