
नई दिल्ली। ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) गुरुवार को अपनी पहली गुजरात यात्रा पर होंगे। वह बाद में दिल्ली का दौरा करेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। मुक्त व्यापार, ऊर्जा क्षेत्र और रक्षा की दृष्टि से यूके के प्रधानमंत्री का आगमन महत्वपूर्ण है। शुक्रवार को दिल्ली में इन मुद्दों पर जॉनसन की बात मोदी से होगी। गुरुवार को पीएम जॉनसन अपना पूरा दिन गुजरात में बिताएंगे और देर शाम डिनर के बाद दिल्ली के लिए रवाना होंगे। इससे पहले भी पीएम जॉनसन का भारत दौरा तय था, लेकिन कोविड के कारण रद्द कर दिया गया था।
यूक्रेन संकट पर हो सकती है बात
रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच ब्रिटिश पीएम का भारत दौरा हो रहा है। ब्रिटेन ने खुले तौर पर मास्को की आलोचना की है और कई प्रतिबंध लगाए हैं। ब्रिटेन ने भी यूक्रेन को सैन्य सहयोग भेजा है। पीएम जॉनसन खुद युद्धग्रस्त देश का दौरा कर चुके हैं। दूसरी ओर भारत अब तक तटस्थ रहा है। भारत ने कहा है कि कूटनीतिक समाधान युद्ध को रोकने की कुंजी है। दोनों नेताओं के बीच बैठक में इस मुद्दे पर भी बात हो सकती है।
ब्रिटिश पीएम जॉनसन की पहली गुजरात यात्रा पूरी तरह से निर्धारित है। इस दौरान जॉनसन बैक टू बैक बैठकें और ऐतिहासिक स्थानों व शिक्षा संस्थानों का दौरा करेंगे। ब्रिटिश पीएम गुजरात के अहमदाबाद में हयात रीजेंसी होटल में ठहरेंगे। पीएम जॉनसन के साथ कई अन्य प्रतिनिधि भी आ रहे हैं।
गुजरात में यह है पीएम जॉनसन का कार्यक्रम
नोट- पीएम जॉनसन का शेड्यूल बदल सकता है। यह संभावित है।
यह भी पढ़ें- रूस ने किया नई मिसाइल का टेस्ट, राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा- धरती पर किसी भी टारगेट को कर सकता है नष्ट
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.