भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने कॉल की घंटी वक्त तय कर दिया है। ट्राई के मुताबिक, अब मोबाइल की घंटी 30 सेकंड और लैंडलाइन की घंटी 60 सेकंड तय किया गया है।
नई दिल्ली. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने कॉल की घंटी वक्त तय कर दिया है। ट्राई के मुताबिक, अब मोबाइल की घंटी 30 सेकंड और लैंडलाइन की घंटी 60 सेकंड तय किया गया है। ट्राई ने शुक्रवार को सेवाओं की गुणवत्ता संबंधी संशोधित नियमों में यह बदलाव किया।
ट्राई के नए संसोधन में कहा गया है कि फोन कॉल का अगर तुरंत उत्तर ना दिया जाए या उसे काटा न जाए तो मोबाइल की घंटी 30 सेकंड और लैंडलाइन के लिए 60 सेकंड की होगी। अभी भारत में कोई न्यूनतम वक्त तय नहीं है।
खुद ही वक्त तय कर रही थीं कंपनियां
दूरसंचार कंपनियां कॉल कंपनियां अपने फायदे के लिए खुद ही घंटी का वक्त कम कर दे रही थीं। इससे अन्य नेटवर्क वाले उपभोक्ताओं को उनके नेटवर्क पर मजबूरन कॉल करना पड़े। जियो ने घंटी का वक्त 25 सेकंड कर दिया था।