प बंगाल: ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक की पत्नी के बाद अब साली को सीबीआई का समन, आज कर सकती है पूछताछ

प बंगाल में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले सीबीआई ने रविवार को बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के घर पहुंची। बताया जा रहा है कि सीबीआई टीम कोयला तस्करी मामले में समन देने पहुंची है। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 21, 2021 9:14 AM IST / Updated: Feb 26 2021, 10:35 AM IST

कोलकाता. प बंगाल में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले सीबीआई ने रविवार को बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के घर पहुंची। सीबीआई ने कोयला तस्करी मामले में टीएमसी सांसद बनर्जी की पत्नी रुजिरा को समन भेजा। अब रुजिरा की बहन मेनका गंभीर को भी समन जारी किया गया है। मेनका से सीबीआई आज पूछताछ कर सकती है। 

सीबीआई ने अभिषेक बनर्जी की पत्नी को नोटिस भेजा है। समन में अभिषेक बनर्जी की पत्नी को 24 घंटे के अंदर जांच एजेंसी के दफ्तर में पेश होने के लिए कहा गया है। 

क्या है मामला?
सीबीआई टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी के आवास पर सीबीआई कोयला तस्करी मामले में नोटिस देने के लिए नोटिस देने पहुंची है। बताया जा रहा है कि सीबीआ अभिषेक बनर्जी से पूछताछ भी करेगी। बनर्जी से कोयला तस्करी के मामले में चल रही जांच में शामिल होने के लिए कहा गया है।

इससे पहले सीबीआई ने पिछले साल दिसंबर में तृणमूल कांग्रेस यूथ विंग के महासचिव विनय मिश्रा पर शिकंजा कसा था। सीबीआई ने मिश्रा के कई ठिकानों पर छापामार कार्रवाई भी की थी। मिश्रा को अभिषेक बनर्जी का खास माना जाता है। 

हम वो नहीं, जिसे दबाया जा सके- अभिषेक बनर्जी
अभिषेक बनर्जी ने ट्वीट किया, आज 2 बजे, सीबीआई ने मेरी पत्नी के नाम पर नोटिस भेजा। हमें कानून पर पूरा भरोसा है। हालांकि अगर किसी को ऐसा लगता है कि इस तरह के चाल चलकर मुझे धमकाया जा सकता है तो वो गलती कर रहे हैं। हम वो लोग नहीं हैं जिसे दबाया जा सके।
 

शुक्रवार को 13 ठिकानों पर मारा था छापा
कोयला घोटाले में सीबीआई ने शुक्रवार को चार जिलों में 13 ठिकानों पर छापेमारी की थी। सीबीआई ने पुरुलिया, बंकुरा, प बर्धमान और कोलकाता में छापमारी की थी। 

इसके दो दिन बाद अब सीबीआई टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी के घर पहुंची है। भाजपा अभिषेक बनर्जी को लेकर ममता और टीएमसी पर परिवारवाद के आरोप भी लगाती रही है। 

Share this article
click me!