Tripura Case: पुलिस पर बर्बरता का आरोप; TMC सांसदों ने गृहमंत्रालय के सामने दिया धरना, नहीं मिले अमित शाह

त्रिपुरा(Tripura) में TMC कार्यकर्ताओं को पुलिस द्वारा कथित तौर पर पीटने और उनकी नेता सायानी घोष की गिरफ्तारी के विरोध में 22 नवंबर को पार्टी ने नई दिल्ली में गृहमंत्रालय के सामने धरना दिया। वे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह(Amit Shah) से मिलने पहुंचे थे, लेकिन उन्हें समय नहीं दिया गया।

नई दिल्ली. त्रिपुरा(Tripura) में भाजपा सरकार V/s तृणमूल कांग्रेस(TMC) की राजनीति लड़ाई चरम पर पहुंचती दिख रही है। 22 नवंबर को TMC के सांसदों ने गृहमंत्रालय के सामने धरना दिया। वे गृहमंत्री अमित शाह(Amit Shah) से मिलने का समय मांग रहे थे, लेकिन नहीं मिल सका। धरने पर TMC सांसद  डेरेक ओ ब्रायन, सुखेंदु शेखर रॉय, शांतनु सेन, डोला सेन सहित तृणमूल के 16 सांसद सुबह दिल्ली में तृणमूल पार्टी कार्यालय पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने गृहमंत्रालय के सामने धरना दिया। इस बीच खबर है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 24 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकात करेंगी। वे त्रिपुरा मामले के अलावा BSF का दायरा बढ़ाए जाने के मुद्दे पर उनसे चर्चा करेंगी।

TMC ने लगाया यह आरोप
धरना स्थल पर TMC सांसद सुखेंदु शेखर ने कहा कि त्रिपुरा में गुंडा राज कायम किया गया है। गृहमंत्री उनसे मिलना नहीं चाहते हैं। हम मिलना चाहते थे, लेकिन समय नहीं दिया। TMC युवा नेता पर झूठा मुकदमा दर्ज किया गया है। त्रिपुरा की सरकार को बर्खास्त किया जाना चाहिए। TMC सांसद सौगत राय ने आरोप लगाया कि त्रिपुरा की घटना लोकतंत्र पर हमला है। उनकी नेता ममता बनर्जी दिल्ली में कई विपक्ष के नेताओं से मुलाकात करेंगी।

Latest Videos

यह है पूरा मामला
रविवार को टीएमसी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया था कि त्रिपुरा के अगरतला के एक पुलिस स्टेशन में सत्तारूढ़ भाजपा के कार्यकर्ताओं ने TMC के कार्यकर्ताओं को पीटा।  टीएमसी के मुताबिक, त्रिपुरा पुलिस उस होटल में पहुंची, जहां पार्टी नेता (TMC Youth wing President) सायोनी घोष (Saayoni Ghosh) ठहरी थीं और उन्हें पूछताछ के लिए थाने बुलाया। उन्होंने कथित तौर पर यह नहीं बताया कि पूछताछ किस मामले के बारे में थी। इसके बाद सायोनी घोष और कुणाल घोष समेत टीएमसी के कुछ अन्य नेता अगरतला थाने पहुंचे। टीएमसी ने आरोप लगाया है कि कुछ मिनट बाद जब सायोनी घोष पूछताछ के लिए गई, तो करीब 25 भाजपा कार्यकर्ता हेलमेट और लाठियां लिए हुए पहुंचे और थाने के अंदर टीएमसी कार्यकर्ताओं पर हमला करने लगे। उन्होंने बताया कि घटना में तृणमूल कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ता घायल हो गए। टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कहा कि त्रिपुरा में 'जंगल राज' है। उन्होंने कहा, "हमें पुलिस के सामने पीटा गया लेकिन उन्होंने कुछ नहीं कहा। इसके विपरीत, हम पर ही मामला दर्ज किया जा रहा है और परेशान किया जा रहा है।"

एक वीडियो में खेला होबे कहते दिख रहीं सयोनी
सयोनी घोष का एक वीडियो वायरल हो रहा है। घोष का एक कथित वीडियो ट्वीट किया गया है, जिसमें वह बैठक से गुजरते हुए अपने वाहन से खेला होबे (खेल अभी शुरू हुआ) चिल्ला रही हैं। पश्चिम त्रिपुरा के अतिरिक्त एसपी (शहरी) बीजे रेड्डी (BJ Reddy) ने बताया कि सयोनी पर आईपीसी की धारा 307, 153 के तहत मामला दर्ज किया है। एफआईआर के अनुसार, घोष पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 153 (दंगा भड़काने का इरादा), 153-ए (विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना), 506 (आपराधिक धमकी), 307 (हत्या का प्रयास) और 120-बी (आपराधिक साजिश) के तहत आरोप लगाया गया था। 

pic.twitter.com/rsesSWz8VP

यह भी पढ़ें
Balakot Airstrike: पाकिस्तान को घर में घुसकर धूल चटाने वाले विंग कमांडर अभिनंदन 'वीर चक्र' से सम्मानित
Agriculture Bill: आंदोलन पर अड़े राकेश टिकैत सोशल मीडिया पर Troll, ऊपरवाले की CCTV में सब दिखता है
Gender equality : लड़का-लड़की में अंतर नहीं रहे, इसलिए केरल के स्कूल ने उठाया ये कदम...

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

क्या है केजरीवाल का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Arvind Kejriwal । Rahul Gandhi
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय