ऐसा किस बात का हुआ पछतावा कि त्रिपुरा के इस भाजपा MLA ने काली मंदिर में जाकर करा लिया मुंडन; ये दिया तर्क

ये हैं त्रिपुरा के BJP विधायक आशीष दास (Ashish Das)। इन्होंने मंगलवार को कोलकाता के कालीघाट स्थित काली मंदिर में हवन-पूजन करने के बाद अपना मुंडन करा लिया। फिर तृणमूल कांग्रेस ज्वाइन कर ली।

कोलकाता, पश्चिम बंगाल. बंगाल में हुए विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस(TMC) की जीत के बाद से भाजपा के दिन अच्छे नहीं चल रहे हैं। वहां लगातार भाजपा विधायक पार्टी छोड़कर TMC ज्वाइन कर रहे हैं। अब त्रिपुरा के भाजपा विधायक आशीष दास ने TMC का दामन थाम लिया। लेकिन इससे पहले उन्होंने खुद का शुद्धिकरण कराया। बता दें कि यह मंदिर ममता बनर्जी के घर के करीब ही है।

https://t.co/ywiuoOJgAO pic.twitter.com/DTRkBuMyWJ

Latest Videos

यह भी पढ़ें-इस संसदीय सीट से उपचुनाव लड़ सकती हैं एक्टेस कंगना रनौत, दावेदारों की लिस्ट में सबसे आगे !

काली मंदिर पहुंचकर कराया मुंडन
BJP विधायक आशीष दास (Ashish Das) मंगलवार को कोलकाता के कालीघाट स्थित काली मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने हवन-पूजन कराने के बाद अपना मुंडन करा लिया। फिर तृणमूल कांग्रेस ज्वाइन कर ली। दास का कहना था कि पछतावे के तौर पर उन्होंने अपना सिर मुंडवाया है। दास ने प्रतिज्ञा ली कि वे 2023 में भाजपा को उखाड़ फेंकने ऐसे ही रहेंगे। दास ने कहा कि यह एक पवित्र स्थल है। यहां लोगों की मनोकामना पूरी होती हैं। दास ने इस दौरान ममता बनर्जी की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा कि दीदी बंगाल की ‘मां, माटी, मानुष की असली नेता हैं। अगर भविष्य में वे प्रधानमंत्री बनती हैं, तो ये हर बंगाली के लिए गर्व की बात होगी। दास का दावा है कि आने वाले समय में और भी भाजपा विधायक पार्टी छोड़ेंगे।

यह भी पढ़ें-लखीमपुर हिंसा पर ममता ने यूपी को बताया किलिंग राज्य, सुवेंदु ने बंगाल को कहा- 'किलिंग हब'

भबानीपुर उप चुनाव जीतने के बाद ममता के हौसले बुलंद हैं
हाल में हुए भबानीपुर विधानसभा उपचुनाव में ममता बनर्जी की जीत हुई है। इसके बाद उनके हौसले बुलंद हैं। वहीं, दास ने कहा कि भबानीपुर में जिस तरह से ममता बनर्जी जीती हैं, वो बताता है कि वे एक दिन देश की कमान अपने हाथ में लेंगी। भबानीपुर में मिली शानदार जीत उन्हें विपक्षीय दलों का चेहरा बनने का रास्ता प्रशस्त करेगी।

यह भी पढ़ें-गुजरात निकाय चुनाव में BJP की प्रचंड जीत: PM मोदी ने कहा, बार-बार आशीर्वाद देने के लिए जनता को प्रणाम

त्रिपुरा में पैर जमाना चाहती है TMC
बंगाल में तीसरी बार सरकार बनाने के बाद TMC अब दूसरे राज्यों में पैर पसारने में लगी है। पार्टी का एक बढ़ा फोकस त्रिपुरा भी है। टीएमसी को उम्मीद है कि वे त्रिपुरा में अपनी सरकार बना ली। बता देंकि यहां 2023 में विधानसभा चुनाव होंगे। इस समय यहां भाजपा की सरकार है और बिप्लव देब मुख्यमंत्री हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM