Trump के 'Dead Economy' बयान पर राहुल गांधी-बीजेपी आमने-सामने? जानें कांग्रेस नेताओं और सहयोगियों ने क्या कहा?

Published : Jul 31, 2025, 04:22 PM IST
Rahul Gandhi

सार

Rahul Gandhi ने Donald Trump के "Dead Economy" बयान को लेकर मोदी सरकार पर साधा निशाना। कांग्रेस नेता Shashi Tharoor, Rajiv Shukla और Shiv Sena की Priyanka Chaturvedi ने ट्रंप को करारा जवाब देते हुए भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती को बताया।

Trump Dead Economy India: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत की अर्थव्यवस्था में ही नहीं राजनीति में भी भूचाल ला दिया है। ट्रंप द्वारा भारत और रूस की अर्थव्यवस्थाओं को "Dead Economies" कहे जाने के बाद सियासी घमासान तेज हो चुका है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी जहां इस बयान को आधार बनाकर मोदी सरकार पर हमलावर हुए, बीजेपी नेताओं ने सीधे राहुल गांधी और कांग्रेस पर हमला बोला है। उधर, कांग्रेस नेता शशि थरूर, राजीव शुक्ला और शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने सीधे ट्रंप के बयान की तीखी आलोचना की है।

यह भी पढ़ें: ट्रंप के टैरिफ से भारत में भूचाल, जानें किस सेक्टर पर क्या पड़ेगा असर?

पहले जानते हैं ट्रंप ने क्या कहा जिसको लेकर सियासी तूफान आया?

ट्रंप ने Truth Social पर लिखा कि मुझे फर्क नहीं पड़ता कि भारत रूस के साथ क्या करता है। वे अपनी Dead Economies को लेकर कहीं भी जा सकते हैं। हमने भारत के साथ बहुत कम व्यापार किया है क्योंकि उनके टैरिफ बहुत ऊंचे हैं।

राहुल गांधी ने बोला मोदी सरकार पर तीखा हमला

ट्रंप के इस बयान को राहुल गांधी ने उठाते हुए मोदी सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि सबको मालूम है, बस प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को छोड़कर। MSMEs खत्म हो गए, किसान कुचले गए, और 'Assemble in India' पूरी तरह फेल हो गया। मोदी ने भारत के भविष्य हमारे युवाओं को बर्बाद कर दिया है। कहीं कोई जॉब नहीं है।

 

 

यह भी पढ़ें: ट्रंप की टैरिफ पर शशि थरूर बोले-भारतीयों की आजीविका को खतरे में डालकर अमेरिका को खुश नहीं किया जा सकता

शशि थरूर का अलग सुर

हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर पर टिप्पणी को लेकर कांग्रेस से आलोचना झेल चुके शशि थरूर ने ट्रंप के बयान को खारिज करते हुए कहा कि भारत कोई निर्यात-निर्भर अर्थव्यवस्था नहीं है। हमारे पास मजबूत घरेलू बाजार है। अगर अमेरिका अनुचित मांग करता है तो हमें अपने अन्य बाजारों की ओर रुख करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि हमारी सरकार को मजबूती से वार्ता करनी चाहिए। अगर डील नहीं होती तो हम पीछे हट सकते हैं।

राजीव शुक्ला बोले- ट्रंप भ्रम में हैं

राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला ने कहा कि ट्रंप का बयान पूरी तरह गलत है। भारत की आर्थिक स्थिति कमज़ोर नहीं है। यह कहना कि हमें खत्म किया जा सकता है, एक गलतफहमी है। ट्रंप भ्रम में हैं।

प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्रंप को दिखाया आइना

शिवसेना (UBT) की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट कर कहा कि भारत की चुनौतियां हैं लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि हमारी अर्थव्यवस्था dead है। ट्रंप का बयान या तो घमंड से आया है या अज्ञानता से।

 

 

बीजेपी का तीखा हमला: Rahul Gandhi की राजनीतिक विश्वसनीयता ही Dead है

बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने ट्रंप के बयान की आलोचना करने की बजाय राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है। मालवीय ने कहा कि जब IMF और World Bank भारत की ग्रोथ रेट को ऊपर कर रहे हैं, तब राहुल गांधी ट्रंप के बयान का समर्थन कर देश का अपमान कर रहे हैं।

 

 

अन्नामलाई ने की तुलना: एक नेता भारत के लिए, दूसरा विदेशी ताकतों के लिए

तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने राहुल गांधी और शशि थरूर की तुलना करते हुए कहा कि एक नेता भारत के हित में बोले, दूसरा विदेशी एजेंडे में रंगा दिखा। उन्होंने राहुल गांधी को अज्ञानता का प्रतीक तक कह डाला।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IndiGo Crisis: इंडिगो CEO को कारण बताओ नोटिस, 24 घंटे में जवाब नहीं तो होगा कड़ा एक्शन
इंडिगो क्राइसिस के बीच बड़ी राहत: सरकार ने तय किए फ्लाइट टिकट रेट्स, जानें नई कीमतें